स्मॉग की समस्या से निपटने के अस्पताल प्रबंधन ने कसी कमर

स्मॉग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार के सेहत विभाग ने सिविल सर्जनों को अलर्ट जारी किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Nov 2019 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 06:30 AM (IST)
स्मॉग की समस्या से निपटने के अस्पताल प्रबंधन ने कसी कमर
स्मॉग की समस्या से निपटने के अस्पताल प्रबंधन ने कसी कमर

संवाद सूत्र, फरीदकोट : स्मॉग की खतरनाक स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार के सेहत विभाग द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के सभी जिलों के सिविल अस्पताल में एक स्पेशल वार्ड बनाने के साथ-साथ सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने के साथ ही चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

सिविल अस्पताल फरीदकोट के एसएमओ डॉक्टर चन्द्रशेखर ने बताया कि स्मॉग के कारण ही चेस्ट व मेडिसन विभाग में आम दिनों की बजाए इन दिनों में मरीजों की गिनती डेढ़ गुना तक बड़ी है। बीते तीन दिनों की डिटेल के मुताबिक सिविल अस्पताल में 44 मरीज दाखिल किए गए है, जबकि चेस्ट व मेडिसन विभाग के 35 बेड अस्पताल में उपलब्ध है। इसलिए बढ़े हुए मरीजों को दूसरे वार्डो में दाखिल करके इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज स्मॉग की वजह से ब्रोंकाइटिस, अस्थमा व आँखों मे जलन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। सिविल अस्पताल में वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर व दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी