रब्बा हुण तां बस कर, फसल बर्बाद न कर

जागरण संवाददाता ,फरीदकोट गेहूं की तैयार फसल पर मंगलवार को आई बारिश से किसानो के ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Apr 2017 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 04 Apr 2017 07:07 PM (IST)
रब्बा हुण तां बस कर, फसल बर्बाद न कर
रब्बा हुण तां बस कर, फसल बर्बाद न कर

जागरण संवाददाता ,फरीदकोट

गेहूं की तैयार फसल पर मंगलवार को आई बारिश से किसानो के हलक सूख गए। वह लगातार परमात्मा व वाहेगुरू से रहम करने की अरदास करते नजर आए है।

मंगलवार की सुबह हुई हल्की बारिश के साथ चली हवाओं ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत प्रदान की वहीं खेतों में तैयार खड़ी फसल पर बारिश मार ने किसानों को ¨चता में डाल दिया है। हालांकि बारिश ज्यादा नही आई जिसके चलते किसानों के चेहरे पर कुछ रौनक आ पाई। मंगलवार की सुबह हुई मामूली बारिश से किसान परेशान हो गए। इसके बाद भी कुछ देर बादलों व सूरज के बीच आंख मिचौली चलती रही। जब धूप निकली तो किसानो ने थोड़ी राहत की सांस ली।

इस संबंध में किसान गुरदेव ¨सह, राजेंद्र ¨सह, बंत ¨सह व गुरप्रीत ¨सह ने बताया कि उनकी फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। ऐसे मौसम में बारिश ¨चताजनक है हम परमात्मा से अरदास कर रहे हैं कि मौसम साफ रखे ताकि हम अपनी फसल को मंडियों तक ले जाकर बेच सके और अपनी मेहनत का फल पा सके।

इनसेट

फसल को कोई खास नुकसान नहीं : बल¨जदर ¨सह

इस संबंध मे मुख्य खेती अधिकारी डाक्टर बल¨जदर ¨सह ने कहा कि कम बारिश होने के कारण नुकसान होने से बचाव हो गया है। वहीं बारिश ने किसानों की ¨चता को तो बढ़ाया है। क्योंकि पूरी तरह से पक्की फसल पर अगर बारिश आती है तो झाड़ पर असर के अलावा दाना बदरंग होने की संभावना बढ़ जाती है।

chat bot
आपका साथी