बैंक मुलाजिमों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बाजाखाना रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर युनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन की अगुवाई में बैंक मुलाजिमों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 12:11 AM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 12:11 AM (IST)
बैंक मुलाजिमों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
बैंक मुलाजिमों ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, जैतो : बाजाखाना रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर युनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियन की अगुवाई में बैंक मुलाजिमों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन के रीजनल सेक्रेटरी कामरेड इन्द्रजीत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार के प्रति रोष जताते कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दस सरकारी बैंकों का मर्ज करके चार बैंकों बनाने का फैसला लोक विरोधी होने का पुख्ता सुबूत है। मर्ज के नाम हजारों शाखाएं बंद होंगी जिस के साथ आम जनता की मुश्किलें बहुत बढ़ जाएगी। कामरेड सिद्धू ने कहा मौजूदा सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर सरकारी बैंकों का दिवाला निकालने पर तुली हुई है। सरकार की सभी योजनाएं सरकारी बैंकों द्वारा लागू की जातीं हैं, लेकिन सरकार द्वारा फिर भी सरकारी बैंकों के साथ सौतेला सलूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि बैंक मुलाजिमों का वेतन का समझौता नवंबर 2017 से सरकार की ओर से जानबूझ कर अधर में लटकाया जा रहा है। उन्होंने अपने साथियों को कहा कि आने वाला समय बहुत ही चुनौतियों भरपूर हैं। सरकार की इन नीतियों को रोकने के लिए तीखे संघर्ष करने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आने वाले दिनों में हड़ताल भी की जायेगी। इस मौके कामरेड विपनदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, महेश शर्मा, परमजीत सिंह, सुरिन्दर कुमार, गगनदीप कुमार,अवतार यादव, अर्पित गोयल, राजू सिंह, राहुल, हरी कृष्ण, गुरप्रीत सिंह व पवन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी