मिशन फतेह व पर्यावरण की सुरक्षा को सभी का समर्थन जरूरी : डीसी

डीसी विमल कुमार सेतिया वन विभाग और सीर सोसाइटी के सहयोग से त्रिवेणी दिवस को समर्पित बाजीगर बस्ती फरीदकोट के पार्क में नीम बोहड़ और पिप्पल के पौधे लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 10:56 PM (IST)
मिशन फतेह व पर्यावरण की सुरक्षा को सभी का समर्थन जरूरी : डीसी
मिशन फतेह व पर्यावरण की सुरक्षा को सभी का समर्थन जरूरी : डीसी

जासं, फरीदकोट : डीसी विमल कुमार सेतिया वन विभाग और सीर सोसाइटी के सहयोग से त्रिवेणी दिवस को समर्पित बाजीगर बस्ती फरीदकोट के पार्क में नीम, बोहड़ और पिप्पल के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर डीसी ने बताया कि त्रिवेणी दिवस को समर्पित पर्यावरण की बेहतरी के लिए जिला फरीदकोट के 20 गांवों में 300 पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने जिले के लोगों से प्रति व्यक्ति एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की। इसके बाद उन्होंने बाजीगर बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मिशन फतेह के तहत पंजाब सरकार के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर वन प्रभागीय अधिकारी अमनीत आइएफएस, वन रेंज अधिकारी तजिदर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता कैप्टन धर्म सिंह गिल, गुरुचरण सिंह भांगड़ा कोच, सीर सोसाइटी के संदीप अरोड़ा और वन विभाग के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी