मंडियों में 4.90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

मंडियों में धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है और खरीद सीजन के दौरान किसानों आढ़तियों या मजदूरों को कोई समस्या नहीं हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 11:16 PM (IST)
मंडियों में 4.90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद
मंडियों में 4.90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद

जागरण संवाददाता, फरीदकोट : मंडियों में धान की खरीद सुचारु रूप से चल रही है और खरीद सीजन के दौरान किसानों, आढ़तियों या मजदूरों को कोई समस्या नहीं हुई है। यह बात डीसी कुमार सौरभ राज ने दी। उन्होंने बताया कि जिले की मंडियों से खरीदे गए धान की लिफ्टिग का काम युद्धस्तर पर जारी है।

उन्होंने बताया कि बुधवार शाम तक विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 490597 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और निजी व्यापारियों द्वारा 17994 मीट्रिक टन धान की खरीद की की है। मंडियों में अब तक खरीदे गए धान में से मार्कफेड द्वारा 150578 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 109564 मीट्रिक टन और वेयरहाउस द्वारा 48300 मीट्रिक टन और एफसीआइ द्वारा 1661 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

डीसी ने बताया कि विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक खरीदे गए धान का 657 करोड़ 61 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। खरीद एजेंसी को भी निर्देशित किया गया है कि वह तय समय में किसानों को भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के सभी खरीद केंद्रों से प्राप्त धान की लिफ्टिग का कार्य जारी है और बुधवार शाम तक मंडियों से 476394 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिग हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी