60 केशधारी बच्चों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा सिख इतिहास के महान शहीद भाई तारु ¨सह के बलिदान दिवस पर कोटकपूरा के गुरुद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 06:28 PM (IST)
60 केशधारी बच्चों को किया सम्मानित
60 केशधारी बच्चों को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा

सिख इतिहास के महान शहीद भाई तारु ¨सह के बलिदान दिवस पर कोटकपूरा के गुरुद्वारा भाई जीवन ¨सह में एक विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संगत को सिख इतिहास की जानकारी देते हुए गुरु गो¨बद ¨सह स्टडी सर्किल के प्रचारक भाई रणजीत ¨सह मल्ला ने बताया कि शहीद भाई तारु ¨सह ने केश कटवाने की बजाए खोपड़ी उतरवाने को प्रथमिकता देकर अंतिम सांस तक धर्म के मार्ग पर चलने का अपना संकल्प कायम रखा। यही कारण है कि आज भी सिखों के धार्मिक स्थलों पर सुबह शाम की जाती अरदास में धर्म के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को सत्कार सहित याद किया जाता है। उन्होंने शहीद भाई तारु ¨सह के जीवन व शिक्षाओं का वर्णन करते हुए संगत को उनके दिखाए गए धर्म के मार्ग पर चलने व अपने धर्म के प्रति आस्था बनाए रखने की प्रेरणा दी।

उन्होने आए हुए बच्चों को जीवन भर केश दाढ़ी व बालों को न कटवाने का संकल्प करवाया। उन्होंने आजीवन सिख वेश बनाए रखने का प्रण करने वाले 60 केशधारी बच्चों को सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में ¨छदर ¨सह, बल¨वदर ¨सह, बबरजीत ¨सह, सुबेदार सरदूल ¨सह, डा बगीचा ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, जो¨गदर ¨सह, जगसीर ¨सह, मलकीत ¨सह, सोहन ¨सह, गुरजंट ¨सह, छोटू ¨सह, र¨जदर ¨सह, मंगा ¨सह आदि का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी