दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से ठगी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : फरीदकोट जिले के तीन नौजवानों ने जिला पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री पंजाब को लि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:02 AM (IST)
दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से ठगी
दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन युवकों से ठगी

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : फरीदकोट जिले के तीन नौजवानों ने जिला पुलिस प्रमुख और मुख्यमंत्री पंजाब को लिखित शिकायत भेजकर आरोप लगाया है कि दो ट्रैवलर एजेंटों ने साजिश के अंतर्गत उन्हें दुबई में रोजगार दिलाने का झांसा देकर करीब 5 लाख रुपए की ठगी मारी है। शिकायतकर्ता जगीर ¨सह, रजिंदर ¨सह और हरदीप ¨सह ने बताया कि मलेरकोटला और फरीदकोट जिले के गांव अहल की एक ट्रैवलर एजेंट ने उन्हें दुबई की एक कंपनी में नौकरी दिलाने का भरोसा दे कर दो -दो लाख रुपए हासिल कर लिए थे। रजिंदर ¨सह ने बताया कि दुबई में एजेंटों ने उन्हें एक कमरे में रहने के लिए कहा, जहां पहले ही 30 -35 नौजवान ठहरे हुए थे। रजिंदर ¨सह ने बताया कि एजेंटों ने उनके पासपोर्ट भी छीन लिए और एक हफ्ते तक खाने के लिए भी कुछ नहीं दिया। वादे के मुताबिक न ही कंपनी में नौकरी पर लगाया। रजिंदर ¨सह ने कहा कि उन्होंने दुबई में पंजाबियों की मदद से साथ अपने संपर्क किया और बहुत मुश्किल से एजेंट से पासपोर्ट वापस लिए। दो हफ्तों की परेशानी के बाद वह अपने घर वापस आया। इन नौजवानों ने कहा कि उन्होंने कर्जे पर पैसे लेकर एजेंटों को दिए और अब एजेंटों ने वादे के मुताबिक नौकरी भी नहीं दिलाई और पैसे वापस करन से साफ इंकार कर दिया है। जिला पुलिस प्रमुख डॉ. नानक ¨सह ने कहा कि पुलिस नौजवानों की शिकायत की पड़ताल कर रही है और इस मामलो में बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी