होम्योपैथिक कैंप में 150 मरीजों की हुई जांच

गुरू नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व पर होम्योपैथिक निशुल्क कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Nov 2019 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 06:26 AM (IST)
होम्योपैथिक कैंप में 150 मरीजों की हुई जांच
होम्योपैथिक कैंप में 150 मरीजों की हुई जांच

संवाद सूत्र, कोटकपूरा,

गु नानक जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर डॉ मकड़

होम्योपैथिक क्लीनिक कोटकपूरा की तरफ से जरूरतमंद मरीजों के लिए नि:शुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें डॉ भुपिन्दर सिंह (पूर्व चेयरमैन होम्योपैथिक कौंसिल,पंजाब) डॉ अमृतपाल सिंह, डॉ दिशा अरोड़ा

और डॉ सुखजीत कौर मकड़ ने लगभग 150 मरीजो के मुफ्त चेकअप के बाद उनको दवाएं भी मुफ्त दी।

डॉ भुपिन्दर सिंह ने कहा कि इस तरह के कैंप ओर भी लगने चाहिए, जिससे जरूरतमंद मरीजों को अधिक

से अधिक लाभ मिल सके। डॉ सुखजीत कौर कोटकपूरा ने बताया मुफ्त होने के बावजूद हर मरीज को

कैंप दौरान खुला समय दिया गया। जिक्रयोग्य है कि कैंप में कोटकपूरा के पास के लगभग 25 गांवों के

अलावा मुक्तसर, जलालाबाद, अबोहर और बठिडा से भी मरीज शामिल थे। जगजीत सिंह ब्रेडस्टीट

और गुरप्रीत सिंह गुरी अनुसार कैंप दौरान मरी•ाों को कैंसर, गेहूं की एलर्जी, सांस के रोगों, बच्चों, औरतों

के रोगों, थायरायड, डिप्रेशन और अन्य बहुत रोगों की दवा देने ाथ-साथ बीमारी की रोकथाम, लक्षण और

बचाव संबंिधत भी सचेत किया गया।

chat bot
आपका साथी