जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए प्रचार बंद, मतदान कल

-6883 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, पोलिंग स्टाफ आज पहुंचेगा बूथ पर -22 जिला परिषदों के लिए 85

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 10:11 PM (IST)
जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए प्रचार बंद, मतदान कल
जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के लिए प्रचार बंद, मतदान कल

-6883 उम्मीदवार चुनाव मैदान में, पोलिंग स्टाफ आज पहुंचेगा बूथ पर

-22 जिला परिषदों के लिए 855 व 150 ब्लॉक समितियों के लिए 6028 उम्मीदवार, 402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए

----

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान से पहले सोमवार शाम पांच बजे प्रचार बंद हो गया। मंगलवार को पोलिंग स्टाफ चुनाव सामग्री और सुरक्षा अमले के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंच जाएगा। बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बैलट पेपर से 1,27,87,395 वोटर मतदान करेंगे। इनमें से 66,88,245 पुरुष, 6099053 महिलाएं और 97 वोटर थर्ड जेंडर हैं। कुल 6883 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।

22 जिला परिषदों के लिए 354 और 150 ब्लॉक समितियों के लिए 2900 मेंबर चुने जाने हैं। इनमें से जिला परिषद के 33 व पंचायत समिति के 369 उम्मीदवार पहले ही बिना मुकाबले जीत चुके हैं। बुधवार को जिला परिषद के 321 जोन व पंचायत समिति के 2628 जोन के लिए वोट पड़ेंगे। जिप के लिए 855 व ब्लॉक समिति के लिए 6028 उम्मीदवार मैदान में हैं। पंचायत समिति के सब से अधिक 533 उम्मीदवार लुधियाना व सब से कम 56 उम्मीदवार फिरोजपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह जिला परिषद के लिए सबसे अधिक 68 उम्मीदवार लुधियाना व सब से कम 15 उम्मीदवार श्री फतेहगढ़ साहिब से मैदान में हैं। कल सरकारी अवकाश

सरकार ने 19 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव को लेकर सरकार ने सभी प्रकार के सरकारी दफ्तरों, बोर्ड, कारपोरेशन सहित अन्य सरकारी दफ्तरों में अवकाश कर दिया है।

chat bot
आपका साथी