शहरवासियों पर महंगाई की मार, बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस जुड़ने से पानी हाेगा महंगा Chandigarh News

पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों के लिए यह खबर भी अच्छी नहीं है। प्रशासन ने पानी के बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगाने का फैसला लागू कर दिया है।

By Edited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 10:42 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 03:17 PM (IST)
शहरवासियों पर महंगाई की मार, बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस जुड़ने से पानी हाेगा महंगा Chandigarh News
शहरवासियों पर महंगाई की मार, बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस जुड़ने से पानी हाेगा महंगा Chandigarh News

चंडीगढ़, [राजेश ढल्ल]। पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरवासियों के लिए यह खबर भी अच्छी नहीं है। प्रशासन ने पानी के बिल पर 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगाने का फैसला लागू कर दिया है। शुक्रवार शाम को प्रशासन ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। ऐसे में अब अगला पानी का बिल बढ़कर आएगा। रिहायशी और कमर्शियल एरिया दोनों में पानी का बिल अब बढ़ गया है। इस अधिसूचना पर सिर्फ एक आपत्ति दर्ज की गई है। इस बिल के बढ़ने से नगर निगम की 20 करोड़ रुपये की साल की आमदनी बढ़ जाएगी। जबकि इस समय नगर निगम को हर साल पानी की सप्लाई से 70 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।

पहली बार पांच और दूसरी बार 10 हजार जुर्माना

नगर निगम का दावा है कि जब कजौली वाटर व‌र्क्स के नए फेज का पानी शहर में आ जाएगा। तब 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। लेकिन उस समय फिर से पानी के रेट बढ़ाए जाएंगे। क्योंकि 24 घटे पानी की सप्लाई बढ़ने से नगर निगम का खर्चा भी बढ़ जाएगा। जारी अधिसूचना के अनुसार पानी के अवैध कनेक्शन पर भी सख्ती की गई है। अधिसूचना के अनुसार अगर कोई अवैध कनेक्शन पानी की लाइन के साथ जोड़ता है तो पहली बार 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। जबकि दूसरी बार ऐसा करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना चार्ज किया जाएगा।

अभी टॉयलेट सीट के आधार पर लगता था सेस

अब जितना पानी का बिल आता है। उसका 30 प्रतिशत सीवरेज सेस लगकर आएगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी का एक हजार रुपये का पानी का बिल आता है तो बिल में 300 रुपये सीवरेज सेस लगकर आएगा। यानी कुल 1300 रुपये। अभी तक सीवरेज सेस घर पर लगी टॉयलेट सीट के आधार पर लगता था। यह सीवरेज सेस शहर की सभी कमर्शियल और रेजिडेंशियल इमारतों पर लगेगा। शहर में डेढ़ लाख पानी कनेक्शन हैं। अब पानी का टैंकर 500 रुपये का नगर निगम अब तक प्रति टॉयलेट सीट 10 रुपये प्रति माह चार्ज करता था। इसके साथ ही पानी का टैंकर जो 350 रुपये में मिलता था, उसका रेट भी बढ़ाकर 500 कर दिया गया है। इसके साथ कनेक्शन जोड़ने का भी शुल्क और सीवरेज कनेक्शन जोड़ने का भी शुल्क बढ़ा दिया गया है।

नई इमारतों का सीवरेज कनेक्शन महंगा

नई इमारतों और मकानों में सीवरेज कनेक्शन लेना भी महंगा कर दिया गया है। 500 स्क्वेयर फीट के फ्लैट से एक हजार, एक हजार स्क्वेयर फीट के फ्लैट से दो हजार और एक हजार स्क्वेयर फीट फ्लैट से 4 हजार रुपये चार्ज किया जाएगा। जबकि दस मरला के घर से दो हजार रुपये चार्ज किए जाएंगे। नए बनने वाले एक कनाल के घर पर सीवरेज कनेक्शन के लिए दस हजार रुपये का शुल्क चार्ज होगा। होटलों, कमर्शियल इमारतों और संस्थानों से 20 हजार रुपये का शुल्क चार्ज किया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी