अफगानी स्टूडेंट्स की मदद को आगे आएं स्वयंसेवी : सलाहकार

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद शहर में रह रहे स्टूडेंट्स का संपर्क अपने परिवारों से टूट चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 10:29 PM (IST)
अफगानी स्टूडेंट्स की मदद को आगे आएं स्वयंसेवी : सलाहकार
अफगानी स्टूडेंट्स की मदद को आगे आएं स्वयंसेवी : सलाहकार

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद शहर में रह रहे स्टूडेंट्स का संपर्क अपने परिवारों से टूट चुका है। ऐसे में इंसानियत के नाते सभी को इनकी मदद करनी चाहिए। यह शब्द प्रशासक के सलाहकार धर्म पाल ने कहे। मंगलवार को अफगानी स्टूडेंट्स ने बनाई अफगान स्टूडेंट्स यूनिटी ग्रुप के स्टूडेंट्स ने सलाहकार धर्म पाल से मुलाकात की और खुद की स्थिति के बारे में अवगत कराया। सलाहकार ने कहा कि शहर की स्वयंसेवी संस्थाएं मानवता की सेवा के लिए हमेशा आगे रहती हैं। इस बार भी उन्हें आगे आते हुए स्टूडेंट्स की जरूरतों को पूरा करना चाहिए।

पीयू वीसी को फीस और हास्टल के लिए जारी किए निर्देश

सलाहकार ने स्टूडेंट्स की क्लास फीस और हास्टल फीस के बारे में पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द स्टूडेंट्स के बारे में विचार करें, ताकि उनकी पढ़ाई बीच में न छूट सके और यदि स्टूडेंट्स हास्टल की फीस भरने में असमर्थ है तो उसमें भी उनकी मदद की जाए। उल्लेखनीय है कि शहर में 100 के करीब अफगानी स्टूडेंट्स हैं जो कि पंजाब यूनिवर्सिटी के अलावा शहर के कालेजों में भी पढ़ाई कर रहे हैं। 30 के करीब स्टूडेंट्स ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुके हैं, जिनके लिए रहने और आगे की पढ़ाई जारी रखने की परेशानी है। स्टूडेंट्स की मानें तो जब तक अगली क्लास या फिर कोर्स में एडमिशन नहीं मिलता उस समय तक उनका वीजा भी नहीं बढ़ाया जा सकता। ऐसे में परेशानी ज्यादा बढ़ी है।

chat bot
आपका साथी