रिश्वत मामले में एसआइ कुलवरणजीत सिंह चीमा पर फैसला आज Chandigarh News

मनीमाजरा निवासी मनप्रीत सिंह ने सीबीआइ काे शिकायत दी थी कि कुलवरणजीत उसके भाई हरबंस सिंह पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज न करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 12:10 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 12:10 PM (IST)
रिश्वत मामले में एसआइ कुलवरणजीत सिंह चीमा पर फैसला आज Chandigarh News
रिश्वत मामले में एसआइ कुलवरणजीत सिंह चीमा पर फैसला आज Chandigarh News

चंडीगढ़ [राजन सैनी]। 25 हजार रुपये की रिश्वत मामले में आरोपित एसआइ कुलवरणजीत सिंह चीमा पर आज सीबीआइ की स्पेशल अदालत में फैसला होगा। आरोपित कुलवरणजीत मनीमाजारा पुलिस स्टेशन में बतौर एसआइ तैनात था।

आरोपः हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज करने के लिए मांगी रिश्वत

वर्ष, 2012 में मनीमाजरा निवासी मनप्रीत सिंह ने सीबीआइ काे शिकायत दी थी कि कुलवरणजीत उसके भाई हरबंस सिंह पर हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज न करने की एवज में रिश्वत मांग रहा है। पहले 50 हजार रुपये की डिमांड की गई थी लेकिन बाद में 25 हजार रुपये डील तय होे गई थी। हरबंस पर उनके मकान मालिक ने भीष्म दास ने किसी अन्य मामले के तहत पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद कुलवरणजीत ने मनप्रीत को एक राष्ट्रीय पार्टी के एक लोकर नेता सुभाष धीमान से मिलकर उसे पैसे देने के लिए कहा। जिस दौरान वह पैसे लेने लगे तो सीबीआइ ने ट्रैप लगा उसे पकड़ लिया, जिसके बाद जांच में कुलवरणजीत के शामिल होने की बात का खुलासा हुआ था। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी