कुर्ता-पायजामा पहन गोल्फ क्लब गए यूटी भाजपा अध्यक्ष टंडन को अंदर जाने से रोका

ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन को गोल्फ क्लब में जाने से रोका गया। बाद में जब उन्होंने जैकेट पहनी तभी उन्हें क्लब में प्रवेश दिया गया।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Mon, 23 Jul 2018 02:21 PM (IST) Updated:Mon, 23 Jul 2018 08:55 PM (IST)
कुर्ता-पायजामा पहन गोल्फ क्लब गए यूटी भाजपा अध्यक्ष टंडन को अंदर जाने से रोका
कुर्ता-पायजामा पहन गोल्फ क्लब गए यूटी भाजपा अध्यक्ष टंडन को अंदर जाने से रोका

जेएनएन, चंडीगढ़। गोल्फ क्लब में ड्रेस कोड का पालन न करने पर चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय टंडन को फजीहत का सामना करना पड़ा। कुर्ता पायजामा पहनकर गए संजय टंडन को क्लब स्टाफ ने बाहर जाने के लिए कह दिया। बाद में वह जैकेट पहनकर आए और फिर खाना खाया। क्लब में यह परेशानी ङोलने के बाद संजय टंडन ने क्लब के अध्यक्ष बरिंद्र गिल को पत्र लिखकर इस पर आपत्ति जताई।

टंडन ने कहा कि नेशनल ड्रेस कुर्ता पायजामा पर ब्रिटिश कल्चर अभी भी हावी है। दरअसल संजय टंडन को गोल्फ क्लब में उनके किसी जानकार ने लंच पर बुलाया था। दोपहर को वह पत्नी के साथ गोल्फ क्लब में लंच करने पहुंचे। टंडन ने कॉलर-कफ वाला नेवी ब्ल्यू कुर्ता और सफेद रंग का पायजामा पहना हुआ था। तभी क्लब के एक स्टाफ मेंबर ने उन्हें आकर कहा कि वह क्लब में नहीं रुक सकते, क्योंकि उन्होंने जैकेट नहीं पहनी है।

टंडन ने कहा कि स्टाफ मेंबर का कहने का तरीका भी ठीक नहीं था। उन्हें इस तरह के किसी ड्रेस कोड की जानकारी भी नहीं थी। टंडन ने कहा कि वह नियमों का पालन करते हैं और कोशिश करते हैं कि नियम न टूटें। इसके बाद वह टेबल से उठे और रिसेप्सनिस्ट से पूछा अगर वह जैकेट पहन लेंगे तो सब ठीक हो जाएगा। हां का जवाब मिलने पर वह जैकेट पहनने के बाद वापस लंच करने लौटे।

टंडन बोले- यह नेशनल ड्रेस का अपमान

संजय टंडन का कहना है कि इस घटना के बाद यह स्पष्ट होता है कि जो व्यक्ति अपनी नेशनल ड्रेस कुर्ता पायजामा पहनकर कहीं क्लब में जाता है तो उस पर आपत्ति होगी, जबकि कोई भी वेस्टर्न ड्रेस को सभ्य माना जाएगा। हम अभी भी ब्रिटिश कल्चर से बाहर नहीं आ सके हैं। फिर चाहे अपनी नेशनल ड्रेस का अपमान ही क्यों न हो रहा हो। मेरी पार्टी ने मुझे बताया कि वहां लूज राउंड नेक टी-शर्ट पहने एक युवा और लो नेक में एक लड़की को देखा। ऐसे ही कई और लोग भी देखे, लेकिन उन्हें ही प्वाइंट आउट करना चौकाने वाला था।

क्लब अध्यक्ष बोले- क्लब नियमों में करेंगे बदलाव

इस संबंध में गोल्फ क्लब के अध्यक्ष बरिंद्र सिंह गिल का कहना है कि संजय टंडन क्लब में खाना खाकर गए हैं। ऐसी कोई बात नहीं है। पुराने नियम चलते आ रहे हैं इसी वजह से शायद उन्हें प्वाइंट आउट किया गया होगा। हम जल्द ऐसे नियमों में बदलाव करेंगे।

क्लब की वेबसाइट पर ड्रेस कोड

समर (15 मार्च- 15 अक्तूबर) शर्ट आधी/पूरी बाजू (पेंट के अंदर) कॉलर टी-शर्ट (पेंट के अंदर डली) शॉक्स शू के साथ ट्राउजर

नेशनल ड्रेस कॉलर-कफ वाला कुर्ता चूड़ीदार पायजामा स्टिप्स के साथ सैंडल बटन डाउन कफ के साथ सलवार कमीज

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी