दादी की अस्थियां प्रवाह करने हरिद्वार जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत Chandigarh News

जांच अधिकारी केवल सिंह के अनुसार राहुल पांडे अपनी दादी की अस्थियां जल प्रवाह करने के रोमी तिवाड़ी के साथ अपनी आल्टो कार में घर से हरिद्वार के लिए निकले थे।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 09:37 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2020 06:10 PM (IST)
दादी की अस्थियां प्रवाह करने हरिद्वार जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत Chandigarh News
दादी की अस्थियां प्रवाह करने हरिद्वार जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत Chandigarh News

मोहाली, जेएनएन। दादी की अस्थियां जल प्रवाह करने हरिद्वार जा रहे दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह साढ़े छह से सात बजे के बीच थाना सोहाना के अधीन पड़ती लांडरां-बनूड रोड पर स्थित एक ढाबे के पास बोलेरो व आल्टो गाड़ी टक्कर में हुई। ऑल्टो सवार युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राहुल पांडे (23) व रोमी तिवाड़ी (27) दोनों निवासी मोरिंडा के तौर पर हुई है। बोलेरो का ड्राइवर रमेश व सुजीत पांडे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

जांच अधिकारी केवल कुमार ने बताया कि पुलिस ने बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर रमेश के खिलाफ सोहाना थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनों को सौंप दी हैं। जांच अधिकारी केवल सिंह के अनुसार राहुल पांडे अपनी दादी की अस्थियां जल प्रवाह करने के रोमी तिवाड़ी के साथ अपनी आल्टो कार में घर से हरिद्वार के लिए निकले थे। अवतार ढाबे के पास पहुंचे तो बनूड की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी ने आल्टो कार को टक्कर मार दी। 

इस हादसे में राहुल पांड की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रोमी तिवाड़ी जिसको सिविल अस्पताल फेज-6 लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत के चलते उसे सेक्टर-32 चंडीगढ़ अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां रोमी की भी इलाज दौरान मौत हो गई। रमेश का जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है जबकि उसका साथी सुजीत पांडे पीजीआइ में उपचाराधीन है। मृतक दोनों युवक स्टूडेंट थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी