नशा सप्लाई करने जा रहे दो व्यक्ति 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार Chandigarh news

एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना सेल टैक्स बैरियर बलौंगी के पास दो व्यक्तियों को 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 08:47 AM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 08:47 AM (IST)
नशा सप्लाई करने जा रहे दो व्यक्ति 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार Chandigarh news
नशा सप्लाई करने जा रहे दो व्यक्ति 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार Chandigarh news

मोहाली, जेएनएन। एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना सेल टैक्स बैरियर बलौंगी के पास दो व्यक्तियों को 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान राहुल चाना व कृष्ण सरदाना दोनों निवासी हिसार (हरियाणा) के रूप में हुई है जोकि अब धनास (चंडीगढ़) में रह रहे थे। दोनों के खिलाफ एसटीएफ थाना फेज-4 में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
एसटीएफ के एआइजी हरप्रीत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक्टिवा पर सवार होकर नशा तस्करी के लिए चंडीगढ़ से खरड़ की ओर जा रहे थे। सहायक थानेदार मलकीत ङ्क्षसह ने तुरंत कार्रवाई करते पुराना सेल टैक्स बैरियर बलौंगी के पास नाकाबंदी कर राहुल चाना और कृष्ण सरदाना को 70 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि राहुल के खिलाफ पहले भी हरियाणा के थाना भिवानी में नशा तस्करी का मामला दर्ज है और उसका पत्नी के साथ तलाक का केस चल रहा है।कृष्ण सरदाना 12वीं पास है जो पहले पिता के साथ करियाना की दुकान में काम करता था। पिता की मौत के बाद उसने दुकान छोड़ दी और कर्जाई होने के कारण वह राहुल के साथ नशा तस्करी करने लगा। दोनों आरोपित दिल्ली से किसी नाइजीरियन से हेरोइन लाते थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी