Good News: चंडीगढ़ में दो और लोगों ने जीती Corona की जंग, अब तक कुल पांच मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस से संक्रमित शहर की पहली युवती के भाई अरनव गुप्ता को रविवार को जीएमसीएच-32 से डिस्चार्ज कर दिया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Apr 2020 05:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Apr 2020 05:27 PM (IST)
Good News: चंडीगढ़ में दो और लोगों ने जीती Corona की जंग, अब तक कुल पांच मरीज हुए ठीक
Good News: चंडीगढ़ में दो और लोगों ने जीती Corona की जंग, अब तक कुल पांच मरीज हुए ठीक

चंडीगढ़, [विशाल पाठक]। कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की रिपोर्ट रविवार को नेगेटिव आई है। कोरोना वायरस से संक्रमित यह दोनों लोग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएनसीएच) सेक्टर-32 के आइसोलेशन वार्ड में पिछले कई दिनों से एडमिट थे। रविवार शाम को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक शहर में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल पांच लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

कोरोना वायरस से संक्रमित शहर की पहली युवती का भाई हुआ ठीक

कोरोना वायरस से संक्रमित शहर की पहली युवती के भाई को रविवार को जीएमसीएच-32 से डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर की पहली कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में उसकी मां, भाई और कुक पॉजिटिव पाए गए थे। बीते शनिवार को युवती की मां को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। जबकि रविवार को उसके भाई को भी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। अब उनके कुक के सैंपल लेकर दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं।

स्मार्ट सिटी के सीजीएम का बेटा भी हुआ डिस्चार्ज

चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी के सीजीएम के बेटे को भी रविवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर-32 आइसोलेशन बोर्ड से रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें इस युवक के संक्रमित होने के बाद उसके परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल लिए गए थे, लेकिन उस सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी