कोर्ट में भी नहीं दिखा ढाई वर्षीय मासूम की हत्यारिन मां के चेहरे पर पछतावा

आरोपित मां को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 08:29 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 03:02 AM (IST)
कोर्ट में भी नहीं दिखा ढाई वर्षीय मासूम की हत्यारिन मां के चेहरे पर पछतावा
कोर्ट में भी नहीं दिखा ढाई वर्षीय मासूम की हत्यारिन मां के चेहरे पर पछतावा

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : पति और ससुराल को बर्बाद करने की सनक में ढाई वर्षीय मासूम बेटे के मुंह में कपड़ा ठूंसकर हत्या करने के बाद बेड में छुपाने वाली आरोपित मां को पुलिस ने मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया। इस दौरान हत्यारिन के चेहरे पर जरा भी पछतावा या शिकन की लकीर नहीं दिखी। वहीं, इससे पहले थाना पुलिस ने 2019 में होने वाले उसकी मासूम बच्ची की मौत के मामले में राज उगलवाने का हवाला देकर दो दिन रिमांड हासिल कर लिया है। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपित मां रूपा को ढाई वर्षीय बेटे दिव्यांशु की हत्या में गिरफ्तार किया है। बच्ची की मौत के मामले में भी आरोपित संदिग्ध सेक्टर-34 थाना पुलिस के वकील ने कोर्ट में आरोपित महिला रूपा की पेशी पर अपना पक्ष रखा। पुलिस ने कहा कि पति और ससुराल को बर्बाद करने और कानूनी पेंच में फंसाने की मंशा से बेटे दिव्यांशु की हत्या करने की बात आरोपित रूपा ने सबकुछ कबूल किया है। इस मामले की पुष्टि और साल 2019 में जन्मी बच्ची कोमल की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बारे में पूछताछ के लिए आरोपित महिला को रिमांड में भेजा जाए। बच्ची की मौत में भी पुलिस हत्यारोपित मां रूपा को प्राथमिक तौर पर संदिग्ध आरोपित मानकर चल रही है। बिहार की रहने वाली है महिला मूलरूप से बिहार के जिला जुमई स्थित गांव मंत्रा निवासी बच्चे के पिता दशरथ की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी रूपा को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी मासूम दिव्यांशु के साथ 25 जनवरी की शाम से गायब थी। अपने स्तर पर तलाश और ससुराल पक्ष से बातचीत के बाद बुड़ैल चौकी में दोनों की मि¨सग रिपोर्ट दर्ज करवा दी। दूसरे दिन 26 जनवरी की शाम कपड़ों और सामान की तलाशी के दौरान बेड के बॉक्स में बच्चा मिला और उसके मुंह में दस्ताना ठूंसा हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर ट्रेस कर बुड़ैल से आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी