ट्रांसजेंडर्स क्रिकेट टीम ने जीता टूर्नामेंट

पंजाब यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में पीपीएसओ छात्र संगठन की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट -201

By Edited By: Publish:Sun, 25 Feb 2018 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Feb 2018 02:57 PM (IST)
ट्रांसजेंडर्स क्रिकेट टीम ने जीता टूर्नामेंट
ट्रांसजेंडर्स क्रिकेट टीम ने जीता टूर्नामेंट
विकास शर्मा, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में पीपीएसओ छात्र संगठन की तरफ से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट -2018 के ट्रांसजेंडर्स की टीम ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर धनंजय चौहान की गुरु रवीना महंत पीयू पहुंची थी। उन्होंने समारोह हिस्सा लेने के साथ क्रिकेट मैच में भी हिस्सा लिया। ट्रांसजेंडर्स की टीम की कप्तानी धनंजय चौहान ने की। उनकी टीम में दिव्या, ऐरिना, प्रीत, ओशीन, रवीना मंहत और काजल मुखी ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरी टीम में लड़के -लड़कियों की टीम ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से 7-7 खिलाड़ी शामिल थे। यह मैच कुल तीन ओवर का था। प्रतियोगिता में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रांसजेंडर्स की टीम ने तीन ओवर में 7 रन का स्कोर किया। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मिक्स टीम भी तीन ओवर में 7 रन ही बना सकी। इसके बाद एक-एक ओवर का मैच खेला गया। जिसमें ट्रांसजेंडर्स की टीम ने 3 रन बनाएं, दूसरी टीम मात्र 1 रन बना सकी। इस दौरान हॉस्टल नंबर -4 के वार्डन भरत और डीएसडब्लयू एम्युनल नाहर खास तौर पर मौजूद रहे। डीएसडब्लयू एम्युनल नाहर ने पीपीएसओ छात्र संगठन के इस प्रयास की जमकर सराहना कि उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से ट्रांसजेंडर्स में आत्मविश्वास बढ़ेगा। वह खुद को समाज से कटा हुआ नहीं समझेंगे। ट्रांसजेंडर्स टीम की कप्तान धनंजय मंगलमुखी ने बताया कि इस मैच में हिस्सा लेने से पहले भी वह काफी असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन जिस तरह से मैच में सभी ने उनकी हौसला अफजाई की, उससे वह खासे खुश हैं। उनकी कोशिश रहेगी कि और खेलों में भी ट्रांसजेंडर्स की टीम को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। पीपीएसओ छात्र संगठन के यूटी प्रेसिडेंट गुरप्रीत बडाली ने बताया कि इससे पहले भी साल 2016 में ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो करवा चुके हैं। इसके पीछे हमारा मकसद यही है कि यह ट्रांसजेंडर्स को समाज में सम्मान दिया जाए।
chat bot
आपका साथी