Top Chandigarh News of the day, 1st August 2019 : एडवाइजर का किया घेराव, अतिक्रमण हटाओ दस्ते में फेरबदल, धार्मिक केंद्रों को NH से जोड़ें

रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने एडवाइजर का किया घेराव।अतिक्रमण हटाओ दस्ते में बड़ा फेरबदल।कैप्टन ने दिया धार्मिक केंद्रों को NH से जोड़ने का प्रस्ताव

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 01 Aug 2019 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2019 04:10 PM (IST)
Top Chandigarh News of the day, 1st August 2019 : एडवाइजर का किया घेराव, अतिक्रमण हटाओ दस्ते में फेरबदल, धार्मिक केंद्रों को NH से जोड़ें
Top Chandigarh News of the day, 1st August 2019 : एडवाइजर का किया घेराव, अतिक्रमण हटाओ दस्ते में फेरबदल, धार्मिक केंद्रों को NH से जोड़ें

रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने एडवाइजर का किया घेराव

नेशनल मेडिकल कमीशन बिल लोकसभा में पारित किये जाने के विरोध में चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने को ओपीडी बंद रखी। वीरवार को Gmch 32 में हड़ताल कर रहे रेजिडेंट्स डॉक्टरों ने एडवाइजर का घेराव किया। फ़ोर्स ने उन्हें ज़बरदस्ती कर हटाया। नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में 24 घण्टे के लिए हड़ताल की है। इससे पहले बुधवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में सुबह 9 बजे तक व्यवस्था ठीक थी। लेकिन आइएमए मेंबर व जीएमएसएच के रेजीडेंट्स डॉक्टरों के वहां पहुंचने के बाद कॉलेज के सभी मेडिकल स्टूडेंट्स और सीनियर रेजीडेंट्स ओपीडी से बाहर आ गये।

 अतिक्रमण हटाओ दस्ते में बड़ा फेरबदल

चंडीगढ़, जेएनएन। इंजीनियर से सीडीसी चार्ज छीनने के बाद अब नगर निगम अतिक्रमण हटाओ दस्ते में एक और बड़ा फेरबदल करने जा रहा है। निगम का मानना है कि दस्ते में तैनात सब इंस्पेक्टर और कर्मचारी कई वर्षों से यही पर डटे हुए हैं। उनकी मिलीभगत से शहर में अवैध कब्जे बढ़ रहे हैं। निगम सभी सब इंस्पेक्टरों का दूसरे विंग में तबादला करने जा रहा है। निगम कमिश्नर और मेयर राजेश कालिया ने अधिकारियों को सूची बनाने के निर्देश दे दिए हैं। अगले सप्ताह दस्ते के कर्मचारियों का तबादला दूसरे विंग से में कर दिया जाएगा। यानी अब अतिक्रमण हटाओ दस्ते में नए कर्मचारी और सब इंस्पेक्टर दूसरे विभाग से तैनात किए जाएंगे।

धार्मिक केंद्रों को NH से जोड़ने का प्रस्ताव

पंजाब सरकार दो बड़े धार्मिक केंद्रों अमृतसर स्थित श्री दरबार साहिब और पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को सड़क मार्ग से आपस में जोड़ना चाहती है। करतारपुर साहिब कॉरिडोर बनने की संभावनाओं के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ पिछले दिनों हुई मुलाकात में यह प्रस्ताव दिया था, जिस पर केंद्र सरकार काम कर रही है। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंद्र सिंगला ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। 

अमृतसर से लेकर गुरदासपुर स्थित श्री डेरा बाबा नानक की दूरी 48 किलोमीटर है। अमृतसर एयरपोर्ट से लेकर श्री हरिमंदिर साहिब हाईवे बना हुआ है। इसे एयरपोर्ट से डेरा बाबा नानक तक बढ़ाने की जरूरत है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी