आज किशनगढ़ का दौरा करेंगी मेयर, अगले सप्ताह दूसरे गांवों की समस्याएं सुनेंगी Chandigarh News

मेयर का दावा है कि प्रशासन की ओर से जो नगर निगम में 13 गांव ट्रांसफर किए हैं उसके हर गांव का दौरा हर सप्ताह करेगी।

By Edited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 10:32 AM (IST)
आज किशनगढ़ का दौरा करेंगी मेयर, अगले सप्ताह दूसरे गांवों की समस्याएं सुनेंगी Chandigarh News
आज किशनगढ़ का दौरा करेंगी मेयर, अगले सप्ताह दूसरे गांवों की समस्याएं सुनेंगी Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। नगर निगम की मेयर राजबाला मलिक ने गांवों का दौरा करने का प्लान तैयार कर लिया है। सबसे पहले मेयर और कमिश्नर अधिकारियों के साथ वीरवार को गांव किशनगढ़ में समस्याओं को देखने के लिए जा रही है। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, अधिकारी और डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी शामिल होंगे।

मेयर का दावा है कि प्रशासन की ओर से जो नगर निगम में 13 गांव ट्रांसफर किए हैं, उसके हर गांव का दौरा हर सप्ताह करेगी। मेयर और कमिश्नर के दौरे से पहले ही बुधवार को गांव किशनगढ़ की सड़कों पर पड़े गड्ढों और सीवरेज के जहां-जहां पर ढक्कन टूटे हुए हैं, उन्हें बदलने का काम किया गया। इससे लोगों को आभास हो गया कि कोई वीआइपी एरिया में आने वाला है। किशनगढ़ शहर का सबसे पुराना गांव है। मालूम हो कि प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने भी गांवों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा है।

प्रशासन ने नगर निगम को पिछले साल 13 गांव ट्रांसफर किए हैं। इस गांव की इस समय काफी खस्ता हालत है। यहां की सभी पंचायतें भी समाप्त हो गई हैं। इस बार के बजट में भी गांव के विकास के लिए 27 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। प्रशासन ने हाल ही में इन गांवों की कामर्शियल प्रॉपर्टी में टैक्स लगाने के आदेश जारी किए हैं।

प्रशासन की ओर से इन 13 गांवों की डेवलपमेंट के लिए कमेटियों का गठन भी किया है। हर कमेटी का चेयरमैन मनोनीत पार्षद को बनाया गया है। अब यह चेयरमैन भी दौरा कर रहे हैं। इस समय गांव में सबसे ज्यादा दिक्कत सीवरेज बंद होने और सड़कों की खस्ता हालत होने की है।

किशनगढ़ के बाद इन गांवों का दौरा

गांव किशनगढ़ के बाद मेयर राजबाला मलिक मौलीजागरां, दड़वा, रायपुर कलां, मक्खन माजरा, बहलाना, रायपुर खुर्द, धनास, सारंगपुर, खुड्डा अलीशेर, खुड्डा जस्सू ,लाहौरा और कैंबवाला गांव का दौरा हर सप्ताह करेगी।

chat bot
आपका साथी