कैमिस्ट शाप के मालिक पर हमला कर दो लाख कैश लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

थाना फेज-8 पुलिस ने 30 दिसंबर की रात बिजनेसमैन (कैमिस्ट शाप) पुनित गोयल पर हमला कर दो लाख कैश से भरे बैग को स्नैच कर फरार हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 05:26 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 05:27 PM (IST)
कैमिस्ट शाप के मालिक पर हमला कर दो लाख कैश लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार
कैमिस्ट शाप के मालिक पर हमला कर दो लाख कैश लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मोहाली : थाना फेज-8 पुलिस ने 30 दिसंबर की रात बिजनेसमैन (कैमिस्ट शाप) पुनित गोयल पर हमला कर दो लाख कैश से भरे बैग को स्नैच कर फरार हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान चेतन शर्मा निवासी धोबियां वाला मोहल्ला खरड़, सुमेश बांसल निवासी ईमली वाला मंदिर खरड़ और विक्रमजीत सिंह निवासी विगी मस्जिद सिटी खरड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों से लूटी हुई रकम, वारदात में इस्तेमाल किया बाइक, लोहे की राड व हथौड़ा बरामद किया है। ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

पुनित गोयल निवासी निवासी फेज-9 ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह सेक्टर-71 मोहाली में कैमिस्ट की दुकान करता है। 30 दिसंबर शाम करीब साढ़े 10 बजे दुकान बंद करके घर फेज-9 आ रहा था। 11 बजे जब वह पार्किग में गाड़ी पार्क करने लगा तभी बाइक पर तीन युवक आए। आरोपितों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया और गाड़ी की सीट पर रखा पैसों वाला बैग उठाकर फरार हो गए। दुकान पर काम करने वालों ने दिया वारदात को अंजाम

सीआइए के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपित चेतन शर्मा व विक्रमजीत सिंह पहले पुनित गोयल की दुकान पर नौकरी करते थे, लेकिन इनका काम काम ठीक न होने के कारण दोनों को कुछ दिन पहले ही पुनित ने नौकरी से निकाल दिया था। दोनों को पुनित के बारे में पूरी जानकारी थी। इन दोनों ने अपने तीसरे साथी सुमेश बांसल के साथ मिलकर योजना बनाई और लूट की वारदात को अंजाम दिया।

chat bot
आपका साथी