सेवा केंद्र सहित दो दुकानों में सेंध लगाने वाले चोर काबू

करीब आठ दिन पूर्व थाना सिटी के सामने स्थित सेवा केंद्र सहित दो अन्य दुकानों में चोरी करने वाले आरोपित काबू।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:45 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:45 AM (IST)
सेवा केंद्र सहित दो दुकानों में सेंध लगाने वाले चोर काबू
सेवा केंद्र सहित दो दुकानों में सेंध लगाने वाले चोर काबू

संस, कुराली : करीब आठ दिन पूर्व थाना सिटी के सामने स्थित सेवा केंद्र सहित दो अन्य दुकानों में बेधड़क सेंध लगा हजारों रुपयों का माल चुराने के केस को सिटी पुलिस द्वारा सॉल्व कर एक आरोपित को चोरी के माल सहित काबू कर लिया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सिटी प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि बीती 14 अक्टूबर को रेलवे रोड पर स्थित सेवा केंद्र, गोहर रोड स्थित सैलून एवं किरयाने की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित का चेहरा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया था। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपित की पहचान काला उर्फ भूंडी वासी बंगाला बस्ती वार्ड न 16 के तौर पर करते हुए उसके खिलाफ धारा 380, 457 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस पार्टी द्वारा वीरवार को पपराली मार्ग पर स्थित श्मशान भूमि के निकट रूटीन पेट्रोलिग नाकेबंदी के दौरान आरोपित काला उर्फ भूंडी को गिरफ्तार कर लिया। पहले भी दर्ज हैं कई मामले

थाना सिटी प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपित काला की निशानदेही पर सेवा केंद्र से चुराई गई एक एलइडी स्क्रीन, बैटरी, स्वाइप मशीन, किरयाना स्टोर से चुराया गया सामान बरामद कर लिया। जबकि, सैलून से चुराई गई एलसीडी उसके साथी चोर राजकुमार वासी मोरिडा के पास है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश आरंभ कर दी गई है। सिटी थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के अनुसार गिरफ्तार किया गया आरोपित काला उर्फ भूंडी शातिर अपराधी है और क्रिमिनल रिकॉर्ड में उसके खिलाफ ऊना एवं कुराली सहित विभिन्न थानों में कत्ल, आ‌र्म्स एक्ट जैसे संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी