पीयू में फीस बढ़ेगी या नहीं, सिंडिकेट में होगा फैसला

पंजाब यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे नए सत्र से फीस को बढ़ाने का फैसला अब सिडिकेट में होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:51 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:12 AM (IST)
पीयू में फीस बढ़ेगी या नहीं, सिंडिकेट में होगा फैसला
पीयू में फीस बढ़ेगी या नहीं, सिंडिकेट में होगा फैसला

जासं, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में शुरू हो रहे नए सत्र से फीस को बढ़ाने का फैसला अब सिडिकेट में होगा। सूत्रों की मानें तो इसके लिए अभी तक पीयू प्रशासन ने कोई एजेंडा तैयार नहीं किया है। पीयू प्रशासन ने अगले सत्र में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए फीस बढ़ाने का फैसला लिया है। इस फैसले का विरोध होने के बाद सिडिकेट बैठक से मंजूरी मिलने के बाद फीस को लागू किया जाएगा। इस समय सभी की उम्मीदें सिडिकेट बैठक पर लगी हुई है। हालांकि कुछ स्टूडेंट्स का कहना है कि वह फीस को बढ़ने नहीं देंगे। अगर बैठक से फीस बढ़ाने को लेकर मंजूरी दी गई तो उसके बाद कैंपस में आंदोलन किया जाएगा। इन सबके बीच पीयू प्रशासन फिलहाल फीस बढ़ाने के फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं है। मार्च में आएगा एजेंडा

सिडिकेट सदस्य प्रो. केशव मल्होत्रा ने बताया कि अभी इसको लेकर पीयू प्रशासन ने कोई एजेंडा या फिर अन्य ऐसी कोई बात नहीं की है। फीस बढ़ोतरी के फैसले को लेकर मार्च में होने वाली सिडिकेट बैठक में इस एजेंडे को लाया जाएगा। फीस बढ़ोतरी पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बैठक में इस बारे में चर्चा की जाएगी फिर उसके बाद जो उचित होगा बैठक में फैसला लिया जाएगा। छात्र काउंसिल और छात्र संगठनों से संभाला मोर्चा

करीब तीन वर्ष पहले फीस बढ़ोतरी के फैसले को लेकर छात्र संगठन एसएफएस ने प्रदर्शन कर पत्थरबाजी की थी। इस बार भी पीयू प्रशासन के फैसले के बाद ऐसे हालात बनने का अंदेशा जताया जा रहा है। फीस बढ़ोतरी के फैसले के बाद छात्र संगठनों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। वहीं तीन वर्ष पहले जैसे हालात न बने इस पर भी नजर रखी जा रही है। हालांकि फीस बढ़ोतरी के पिछले वर्ष ही पीयू प्रशासन ने हामी भरी थी जिस पर सीनेट की ओर से केवल दो प्रतिशत तक फीस बढ़ाने की मंजूरी दी थी।

chat bot
आपका साथी