चोरों ने वेरका बूथ को बनाया निशाना, बच्चे की गुल्लक से 5000 के सिक्के भी ले उड़े

चोरों ने सेक्टर 22 स्थित वेरका बूथ को निशाना बनाया है। चोरों ने बूथ में मौजूद सामान और 15 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 20 Dec 2018 01:00 PM (IST)
चोरों ने वेरका बूथ को बनाया निशाना, बच्चे की गुल्लक से 5000 के सिक्के भी ले उड़े
चोरों ने वेरका बूथ को बनाया निशाना, बच्चे की गुल्लक से 5000 के सिक्के भी ले उड़े

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर में चोर और झपटमारो का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरों ने सेक्टर 22 स्थित वेरका बूथ को निशाना बनाया है। चोरों ने बूथ में मौजूद सामान और 15 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। घटना का पता सुबह तब चला जब संचालिका वेरका बूथ पहुंची। बूथ में चोरी हुई देख उसने सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेक्टर 25 की रहने वाली गुड़िया तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह की तरह वीरवार सुबह 5:30 बजे वेरका बूथ खोलने के लिए पहुंची थी। लेकिन उसने पाया की बूथ के ताले टूटे पड़े हैं । इसके बाद उसने सूचना पुलिस को दी।

बेटे की गुल्लक से 5000 के सिक्के भी ले उड़े चोर..

गुड़िया तिवारी ने बताया कि उनका बेटा 9वीं में पढ़ता है। अपनी पढ़ाई के लिए वह हर रोज गुल्लक में पैसे जोड़ता था। चोर बुधवार देर रात को गुल्लक भी लेकर फरार हो गए। गुल्लक में 5000 के सिक्के थे। इसके चलते उनका बेटा काफी मायूस है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी