जिस सिफी टेक्नोलॉजी को भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी दी, वह पहले से ब्लैक लिस्टेड

यूटी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने डीजीपी से प्रक्रिया रद करने की मांग की, राजस्थान में यह ब्लैक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 11:22 PM (IST)
जिस सिफी टेक्नोलॉजी को भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी दी, वह पहले से ब्लैक लिस्टेड
जिस सिफी टेक्नोलॉजी को भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी दी, वह पहले से ब्लैक लिस्टेड

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : यूटी पुलिस विभाग में 520 कांस्टेबलों की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा की तारीख तय होने के बावजूद यह खटाई में नजर आने लगी है। विभाग द्वारा ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी जिस सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है, वह पहले से ब्लैक लिस्टेड है। इसके अलावा 2018 में दिल्ली सीबीआइ ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का पेपर लीक करने के मामले में केस भी दर्ज किया है। यह आरोप यूटी पुलिस के हेड कांस्टेबल जगजीत सिंह ने लगाए हैं और इसकी लिखित शिकायत डीजीपी संजय बेनीवाल को दी है। डीजीपी से ऑनलाइन प्रक्रिया को तुरंत रद करवाने की गुहार लगाई गई है। 15, 16, 17 नवंबर को 36 हजार कैंडिडेट्स की ऑनलाइन परीक्षा होनी तय की गई है। शिकायतकर्ता जगजीत सिंह ने बताया कि सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी राजस्थान में ब्लैक लिस्टेड है। मामले की गहनता से जांच करवाई जाए। यह कंपनी पेपर लीक करवाने के नाम पर कई बार बदनाम हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी के ब्लैक लिस्टेड होने के बावजूद इस तथ्य को इग्नोर करने वाले अधिकारियों की भी जांच की जाए। इसके बावजूद इस कंपनी को 520 कांस्टेबलों के लिए ऑनलाइन परीक्षा करवाने की इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसी दी गई? यूटी पुलिस ने बनाई अपनी कमेटी

यूटी पुलिस विभाग की ओर से ऑनलाइन परीक्षा के मद्देनजर एक कमेटी का गठन भी किया गया है। इसके चेयरमैन एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद को बनाया गया है। इसके अलावा एसपी रवि कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी कमेटी के सदस्य हैं। विभाग की तरफ से सभी अधिकारियों की छुंट्टी कैंसिल कर 13 नवंबर की शाम तक पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने का आदेश जारी हो चुका है। 520 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा की जिम्मेदारी सिफी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। जबकि यह कंपनी पेपर लीक के लिए पहले से बदनाम है। दिल्ली सीबीआइ ने केस दर्ज कर रखा है और राजस्थान में ब्लैक लिस्टेड है। मुझे जैसे ही जानकारी मिली, मैंने तुरंत डीजीपी से लिखित तौर पर अवगत करवाते हुए गुहार लगाई है कि इस कंपनी से ऑनलाइन परीक्षा न करवाई जाए।

जगजीत सिंह, हेड कांस्टेबल, यूटी पुलिस पुलिस की वेबसाइट पर बदला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : यूटी पुलिस विभाग में 520 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए ली जाने वाली ऑनलाइन परीक्षा को लेकर वेबसाइट पर जारी शेड्यूल में बदलाव कर दिया गया है। दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद और चंडीगढ़ केंद्रों पर निर्धारित कैंडिडेट्स के परीक्षा स्थान और टाइमिंग में चेजिंग की गई है। विभाग की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। हालांकि, कैंडिडेट्स के लेटर में अंकित स्थान और समय में बदलाव नहीं किया जाएगा। जेबीटी-टीजीटी पेपर लीक, हरियाणा जज पेपर लीक मामले को ध्यान में रखते हुए यूटी पुलिस परीक्षा को प्राइवेट कंपनी के हाथों में देने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रही है। इसमें उन्होंने एसएसपी ट्रैफिक एंड सिक्योरिटी शशांक आनंद के नेतृत्व में आठ सदस्यों की कमेटी भी बनाई है। जिनकी नजर ऑनलाइन परीक्षा पर होगी। इस दौरान सभी अधिकारियों की छुंट्टी कैंसिल कर 13 नवंबर की शाम तक पुलिस हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करने का आदेश जारी हो चुका है। 15, 16 और 17 नवंबर को होने वाले ऑनलाइन परीक्षा में कुल 36 हजार कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे। पुलिस कांस्टेबलों की ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे। जिसमें सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स के 50 सवाल, 35 तर्कशक्ति के सवाल और 15 गणित के सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल पर एक नंबर जोड़ा जाएगा। वेबसाइट पर दूसरी बार 14 नवंबर तक हो सकता है बदलाव

सूत्रों के अनुसार यूटी पुलिस की वेबसाइट पर दूसरी बार कैंडिडेट्स के परीक्षा के स्थान और टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि, भेजे लेटर और मैसेज में बदलाव नहीं किया जा रहा है। 14 नवंबर सुबह तक साफ हो जाएगा कि किस-किस कैंडिडेट की परीक्षा कहां पर होगी। इसके लिए दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और चंडीगढ़ में केंद्र बनाया गया है। पहली बार भर्ती में पेपरलेस परीक्षा

दिसंबर 2015 में यूटी पुलिस विभाग में 520 कांस्टेबलों की भर्ती निकली थी। पहली बार पेपरलेस भर्ती प्रक्रिया और आवेदकों का डोप टेस्ट समेत बिना साक्षात्कार भर्ती निर्धारित की गई थी। 520 पोस्टों के लिए अलग-अलग राज्यों से कुल 2.40 लाख आवेदन आए थे। जिसके बाद सेक्टर-26 पुलिस लाइन में अलग-अलग तारीख पर आवेदकों के अप्रैल-मई 2017 में फिजिकल और डोप टेस्ट करवाए गए। अभी लिखित परीक्षा के लिए कुल 36 हजार आवेदक पास हो चुके हैं। चंडीगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर पहले मेरी परीक्षा का स्थान चंडीगढ़ और समय सुबह 10 बजे का था। लेकिन 11 नवंबर को मेरी परीक्षा का समय फरीदाबाद और समय शाम के टर्न में हो गया है। इसी तरह मेरे संपर्क में कई कैंडिडेट्स का शेड्यूल चेंज किया गया है।

-संदीप, राजस्थान से आवेदनकर्ता

chat bot
आपका साथी