शिक्षक भर्ती का पहले भी लीक हुआ था पेपर, प्रशासन ने फिर पीयू को दी भर्ती की जिम्मेदारी

रिक्त पद भरने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी फाइनल कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 11:09 PM (IST)
शिक्षक भर्ती का पहले भी लीक हुआ था पेपर, प्रशासन ने फिर पीयू को दी भर्ती की जिम्मेदारी
शिक्षक भर्ती का पहले भी लीक हुआ था पेपर, प्रशासन ने फिर पीयू को दी भर्ती की जिम्मेदारी

बलवान करिवाल, चंडीगढ़ : यूटी प्रशासन ने सभी डिपार्टमेंटों के हजारों रिक्त पद भरने के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी फाइनल कर ली है। पंजाब यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड मैनेजमेंट साइंसेज (यूआइएएमएस) को रिक्रूटमेंट एजेंसी रखा है। पर्सोनल डिपार्टमेंट ने एजेंसी फाइनल कर इसकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है। साथ ही सभी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी, एचओडी, ऑफिसेज, इंस्टीट्यूट, बोर्ड और कारपोरेशन को चिट्ठी लिखकर इसी एजेंसी से रेगुलर भर्ती कराने के लिखित आदेश भी जारी कर दिए हैं। पर्सोनल डिपार्टमेंट ने अपनी चिट्ठी में बताया कि प्रशासन के विभिन्न डिपार्टमेंट्स में हजारों पद रिक्त हैं। जिससे ऑफिशियल वर्क प्रभावित हो रहा है। रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से इन रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए। हैरानी की बात तो यह है कि इस यूनिट के साथ प्रशासन का पहले अनुभव अच्छा नहीं रहा है। बावजूद इसके इसी एजेंसी को फिर से रिक्रूटमेंट का काम सौंप दिया गया है। इससे पहले प्रशासन ने 2015 में एनटीटी, जेबीटी और टीजीटी की 1140 पोस्ट भरने का काम यूआइएएमएस को जिम्मा दिया था। 1140 पोस्ट के लिए 42 हजार लोगों ने एग्जाम देने के लिए आवेदन किया था। हालांकि भर्ती 850 टीचर्स की ही हो सकी थी। कुछ रिजर्व कैटेगरी में कुछ प्रतिभागी पेपर पास नहीं कर पाए थे। इस भर्ती में पेपर पहले से ही लीक हो गया था। 49 लोगों को यह पेपर मिल चुका था। जिसके बाद प्रशासन को जून 2018 में इस भर्ती को रद करना पड़ा। हालांकि बाद में टीचर्स कोर्ट में जाकर स्टे ले आए। रिक्रूटमेंट एजेंसी का यह होगा काम

एजेंसी वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगेगी। वेबसाइट के माध्यम से कैंडिडेट्स को एग्जामिनेशन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी भेजी जाएगी। कैंडिडेट्स से फीस इकट्ठा करने के लिए अलग से बैंक खाता खोला जाएगा। ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यूटी प्रशासन के निर्देशानुसार पेपर सेट तैयार कराए जाएंगे। सभी एग्जामिनेशन सेंटर यहां बनाए जाएंगे

चंडीगढ़ में सभी एग्जामिनेशन सेंटर बनाए जाएंगे जिसमें सुपरवाइजरी स्टाफ भी रखा जाएगा। एग्जाम कराने से लेकर पेपर चेकिग और रिजल्ट तक की घोषणा की जिम्मेदारी। अगर पेपर लीक होने या कोई और अन्य कमी रहती है और यूटी प्रशासन द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट में यह साफ हो जाता है तो सभी कैंडिडेट्स के पैसे वापस लौटाने होंगे। एजेंसी को प्रति कैंडिडेट एग्जाम कंडक्ट के लिए प्रशासन फीस देगा। प्रशासन फाइनल करेगा रिक्रूटमेंट रूल्स

प्रशासन भर्ती, लिखित परीक्षा, रिक्रूटमेंट रूल्स फाइनल करेगा। समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करेगा। एग्जामिनेशन सेंटर पर पुलिस व प्रशासनिक सिक्योरिटी उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा अगर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक रहती है तो स्कूल, कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने की व्यवस्था करेगा।

chat bot
आपका साथी