एपीआइ स्कोर लागू करने पर सिंडीकेट में होगा फैसला,बोर्ड ऑफ फाइनेंस की राशि को मिलेगी मंजूरी

पंजाब यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को होने वाली सिंडीकेट की बैठक में एकेडमिक परफॉरमेंस इंडीकेटर (एपीआइ) स्कोर पर चर्चा होगी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 12:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 12:06 PM (IST)
एपीआइ स्कोर लागू करने पर सिंडीकेट में होगा फैसला,बोर्ड ऑफ फाइनेंस की राशि को मिलेगी मंजूरी
एपीआइ स्कोर लागू करने पर सिंडीकेट में होगा फैसला,बोर्ड ऑफ फाइनेंस की राशि को मिलेगी मंजूरी

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी में 15 दिसंबर को होने वाली सिंडीकेट की बैठक में एकेडमिक परफॉरमेंस इंडीकेटर (एपीआइ) स्कोर पर चर्चा होगी। इस स्कोर को लागू करने से जहां पर नई नियुक्तियों को लाभ मिलेगा, वहीं, पदोन्नति के इंतजार में बैठे एसोसिएट प्रोफेसरों को भी फायदा होगा। एपीआइ स्कोर को लागू करने पर लंबे समय से चर्चा चल रही है, लेकिन पीयू में इसे लागू नहीं किया गया है। इसे लागू करने से नई नियुक्ति पर कुछ अंक अलग से मिलेंगे, वहीं, पदोन्नति के लिए भी इसमें अंक होते हैं। इसके लागू होने से पीयू मान्यता प्राप्त कॉलेजों में काम करने वाले करीब 700 एसोसिएट प्रोफेसर को लाभ मिलेगा, वहीं, नई नियुक्तियों पाने वाले युवाओं को भी लाभ मिलेगा।

बैठक में बोर्ड ऑफ फाइनेंस की तरफ से स्वीकृति किए गए बजट पर मुहर लगेगी। बोर्ड ऑफ फाइनांस ने वर्ष 2019-20 के लिए 577 करोड़ रुपये की राशि मांगी है। इसके अलावा बैठक में बोर्ड ऑफ फाइनांस में दो नए सदस्यों की नियुक्ति पर भी मुहर लग सकती है। जिसमें पीजीसीजी-42 के प्रोफेसर डॉ. दलीप और मुकेश अरोड़ा के नाम को सहमति मिलेगी।

इवनिंग स्टडी का बदल सकता है नाम

सीनेट में इवनिंग स्टडी डिपार्टमेंट का नाम बदलने पर विचार होगा। इसका नाम बदलकर अब मल्टी डिसप्लीनरी स्टडी एंड रिसर्च रखने पर विचार होगा। उल्लेखनीय है कि पीयू में इवनिंग स्टडी लंबे समय से चल रहा है। जिसमें करीब दो हजार के करीब स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं। 

chat bot
आपका साथी