चुनाव की तरीख तय होते ही कैंपस की सियासत ने ली अंगड़ाई

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कैंपस में चुनावी हलचल बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 06:37 AM (IST)
चुनाव की तरीख तय होते ही कैंपस की सियासत ने ली अंगड़ाई
चुनाव की तरीख तय होते ही कैंपस की सियासत ने ली अंगड़ाई

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ :

पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही कैंपस में चुनावी हलचल बढ़ गई है। छह सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए पीयू में 20 के करीब छात्र संगठन आमने-सामने होंगे। खास तौर से एबीवीपी, एनएसयूआइ, एसएफएस, सोई, सोपू, इनसो, हिमसु, एचपीएसयू, आइएएस, आइसा, पीएसयू ललकार के उम्मीदवार मैदान में नजर आएंगे। प्रत्येक संगठन खुद की मजबूत दावेदारी पेश करने में जुटा है। छात्र संगठन वादों के जरिये स्टूडेंट्स को लुभाने के अलावा हर हाल में जीत के लिए आपस में गठजोड़ की भी तैयारी कर रहे है। सोपू, एचपीएसयू, हिमसु और एनएसयूआइ के उम्मीदवार घोषित

बुधवार को कैंपस में सोपू, एचपीएसयू, हिमसु और एनएसयूआइ ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। वहीं अन्य संगठनों के पदाधिकारी मजबूत उम्मीदवार को मैदान में लाने को लेकर मीटिग करते रहे। यह मीटिग पीयू के विभिन्न विभागों के कैंटीन से लेकर होटलों तक जारी रही। हर पार्टी का प्रयास है कि इस बार के चुनाव में ऐसा उम्मीदवार उतारा जाए जो कि बुद्धिजीवी होने के साथ-साथ स्टूडेंट्स हित के लिए स्वतंत्र रूप से काम कर सके। बुधवार तक घोषित किए गए सारे उम्मीदवार मास्टर्स या फिर इससे बड़े कोर्स के स्टूडेंट्स है। कई संगठनों ने घोषित किए उम्मीदवार

छात्र संघ चुनाव के लिए कई छात्र संगठन खुद के उम्मीदवारों को पहले ही मैदान में उतार चुके हैं। इसमें सोई करीब दस दिन पहले प्रेसिडेंट पद के लिए चेतन चौधरी को उतार दिया था। वहीं एफएस ने भी 24 अगस्त को प्रेसिडेंट पद के लिए प्रिया गर्ग को मैदान में उतारा। बुधवार को सोपू ने ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए करमवीर सिंह और एनएसयूआइ ने प्रेसिडेंट पद के लिए निखिल का नाम घोषित किया। एनएसयूआइ वाइस प्रेसिडेंट के लिए राहुल कुमार, जरनल सेक्रेटरी के लिए तेजवीर सिंह और ज्वाइंट सेक्रेटरी के लिए मनप्रीत महाल के नाम को पहले ही घोषित कर चुकी है। कल होगा उम्मीदवारों का नामांकन

छह सितंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए 30 अगस्त को नॉमिनेशन होगा। नॉमिनेशन के बाद सिक्योरिटी जमा कराना, ऑब्जेक्शन दर्ज कराना और फाइनल मैरिट लिस्ट डीएसडब्ल्यू ऑफिस को जारी कर दी जाएगी। वहीं 31 अगस्त को नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसी प्रकार से छह सितंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से वोटिग शुरू होगी और शाम तक परिणाम भी घोषित हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी