पीजीआइ चंडीगढ़ में कोरोना से अब तक 263 लोगों की मौत, 34 मरीज आइसीयू में हैं भर्ती

पीजीआई में लगातार कोरोना मरीजों का उपचार जारी है। इस दौरान जहां अधिकतर मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं वहीं कुछ की जान नहीं बचाई जा सकी। अकेले कोविड वार्ड में ही 114 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय यहां 118 मरीजों का इलाज चल रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 06:54 PM (IST)
पीजीआइ चंडीगढ़ में कोरोना से अब तक 263 लोगों की मौत, 34 मरीज आइसीयू में हैं भर्ती
इस समय पीजीआइ के कोविड वार्ड में 118 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

चंडीगढ़ [विशाल पाठक]। कोरोना संक्रमण से पीजीआइ में अब तक 263 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां के कोविड वार्ड में अब तक 1250 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा चुका है। इसमें से 1,018 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि इलाज के दौरान कोरोना से 114 लोगों की मौत हो गई। इस समय पीजीआइ के कोविड वार्ड में 118 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।

सराय वार्ड में अब तक 40 लोगों की मौत

पीजीआइ के सराय वार्ड में अब तक 702 कोरोना संक्रमित मरीजों को एडमिट किया जा चुका है। इनमें से 40 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। पीजीआइ के सराय आइसोलेशन वार्ड में पांच मरीजों को एडमिट किया गया है।

आइसीयू में एडमिट हैं 34 मरीज

पीजीआइ के आइसीयू कोविड वार्ड में इस समय 34 कोरोना संक्रमित मरीज एडमिट हैं। अभी तक 347 कोरोना संक्रमित मरीजों को एडमिट किया जा चुका है। आइसीयू वार्ड से 207 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है जबकि 107 लोगों की मौत हो चुकी है। सीडी वार्ड में 217 कोरोना संक्रमित मरीजों को अब तक एडमिट किया गया। इनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीजीआइ में ओपीडी सर्विस के लिए आ रहे लोग

कोरोना महामारी के बीच भी पीजीआइ में ओपीडी सेवाएं जारी रखी गई। मरीजों के नियमित इलाज के लिए पीजीआइ ने ओपीडी और टेलीकंसल्टेशन सर्विस शुरू की है। पीजीआइ में रोजाना ओपीडी में 500 से 800 लोग इलाज के लिए आ रहे है। बुधवार को पीजीआइ ओपीडी में 582 लोग और टेलीकंसल्टेशन सर्विस के लिए 1,607 मरीज की जांच की गई।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी