कभी सिद्धू की नजर में 'नौटंकी वाला' थे केजरीवाल, अब उनकी ही राह चलने को तैयार

एक समय था नवजोत सिंह सिद्धू अरविंद केजरीवाल को 'नौटंकी वाला' कह कर उनका मजाक उड़ाते थे और आज वह उनकी पार्टी की राह पकड़ते दिख रहे हैं। सिद्धू के इसी तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Wed, 20 Jul 2016 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jul 2016 07:30 PM (IST)
कभी सिद्धू की नजर में 'नौटंकी वाला' थे केजरीवाल, अब उनकी ही राह चलने को तैयार

जेएनएन, चंडीगढ़। पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू के भाजपा छाेडने के बाद पंजाब में राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है और चर्चा व कयासबाजी का दौर चल रहा है। उनके आम आदमी पार्टी में शामिल हाेने की चर्चाएं हैं, लेकिन इसी बीच उनके कुछ ऐसे पुराने वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें वह अरविंद केजरीवाल का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

एक वीडियो में सिद्धू बीते दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं। सिद्धू ने केजरीवाल को 'नौटंकी कंपनी वाला केजरी वाल' कहकर संबोधित किया है। इस वीडियो में सिद्धू बोल रहे हैं - 'केजरीवाल ने कहा था वो राजनीति कभी ज्वाइन नहीं करेंगे। आम आदमी पार्टी बना डाली। केजरीवाल ने कहा था वो कभी सिक्योरिटी नहीं लेंगे, अब जेड सिक्योरिटी ले डाली। ऐसे ही कहा था मैं बंगला नहीं लूंगा, बंगले में खुद झाड़ू मारने लग गया।' सिद्धू वीडियो में लोगों की भी सहमति ले रहे हैं कि वह झूठ तो नहीं बोल रहे हैं ना।

पढ़ें : पंजाब भाजपा अध्यक्ष सांपला का दावा- सिद्धू अब भी पार्टी में, पत्नी बोलींं- छोड़ चुके हैं भाजपा

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक अन्य वीडियो में सिद्धू केजरीवाल पर कमेंट कर रहे हैं- ' इधर धरना-उधर धरना, तुझसे खांसी तो ठीक नहीं हुई, दिल्ली क्या ठीक करेगा।' वीडियो में सिद्धू यह भी कमेंट कर रहे हैं - 'हर तरफ भागम-भाग है। नौकरी छोड़कर भागा,दिल्ली छोड़कर भागा, अन्ना हजारे को छोड़कर भागा। जो आदमी अन्ना हजारे का नहीं हो सकता, वो दिल्ली का कैसे हो सकता है।'

पढ़ें : भाजपा न तो सिद्धू को 'शहीद' बनने देगी और न ही मनाएगी

सोशल मीडिया पर सिद्धू के इस प्रकार के वायरल हुए वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में जोरदार बहस व चर्चा भी हो रही हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि जिस केजरीवाल के बारे में नवजाेत सिंह सिद्धू के ऐसे विचार रहे हैं उनके साथ वह कैसे राजनीति कर पाएंगे।

पढ़ें : कांग्रेस ने भी सिद्धू पर डाले डोरे, अाप ने कहा- पार्टी में आएंगे पर सीएम कंडीडेट नहीं होंगे

chat bot
आपका साथी