चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर शिवसेना ने नगर निगम दफ्तर के बाहर किया रोष प्रदर्शन

प्रशासन व नगर निगम द्वारा एक ओर जहां इस संकट की घड़ी में लोगों का साथ देना चाहिए था वहीं वह पानी का बिल में तीन गुणा बढ़ौतरी करके लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 04:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 04:57 PM (IST)
चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर शिवसेना ने नगर निगम दफ्तर के बाहर किया रोष प्रदर्शन
चंडीगढ़ में पानी के बढ़े दामों को लेकर शिवसेना ने नगर निगम दफ्तर के बाहर किया रोष प्रदर्शन

चंडीगढ़, जेएनएन। कोरोना महामारी से लोग अपनी नौकरिया गवा चुके है, लोग रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो चुके है। ऐसे में प्रशासन द्वारा पानी के रेट बढ़ाना तुगलकी फरमान जैसा है। यह कहना है शिव सेना चंडीगढ़ के प्रमुख परमजीत सिंह राजपूत का ।

परमजीत सिंह राजपूत ने यह बात नगर निगम चंडीगढ़-17 दफ्तर के बाहर प्रशासन एवं नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहें । उन्होंने कहा कि पानी के बिल को तीन गुणा बढ़ाये जाने पर शिव सेना घोर निंदा करती है। उन्होंने कहा कि लोग अभी महामारी में फंसे हुए है और प्रशासन पानी के रेट बढ़ाकर लोगों का शोषण करना चाहती है। प्रशासन को इस महामारी में जूझ रहें लोगों को बिजली-पानी का बिल माफ कर राहत देना चाहिए, वहीं प्रशासन लोगों को आर्थिक बोझ डाल कर आत्महत्या करने को उकसा रही है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन व नगर निगम द्वारा एक ओर जहां इस संकट की घड़ी में लोगों का साथ देना चाहिए था वहीं वह पानी का बिल में तीन गुणा बढ़ौतरी करके मध्यम परिवार व गरीब तबके लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने चेताया कि यदि नगर निगम लोगों को बढ़े हुए पानी के बिलों को वापिस या कटौती नहीं करेगा तो वे अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मिलकर नगर निगम व प्रशासन का घेराव करेगी और अपनी प्रदर्शन को ओर तेज करेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने पूरे शहर को समस्याओं से भर दिया है और वे विकास के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है। परमजीत राजपूत ने कहा कि यह प्रदर्शन कोरोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा जारी की गई मानव सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन किया ।

उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तीन गुणा बढ़ाये गये पानी के बिलों को वापिस लें और पुराने पानी के बिलों में कटौती करें ताकि शहरवासियों को खासकर गरीब तबके के लोगों को राहत मिल सके। यह रोष प्रदर्शन शिव सेना, चंडीगढ़ के प्रमुख परमजीत राजपूत, वार्ड प्रधान राजीव तथा युवा नेता राहुल मेहता के नेतृत्व में किया गया । जिसमें शिव सेना के महासचिव मोहित शर्मा, सचिव रवि वर्मा, मलोया वार्ड प्रभारी व सचिव एमपी चौहान, कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र चौहान तथा अरुण सक्सेना युवा नेता ब्रिजेश सेक्सेना, संदीप सिंह, हिमांशु तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी