..आई लव चंडीगढ़

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कार्यक्रम शनिवार शाम 4.30 बजे शुरू हो गया था, पर लोग पहले ही सीट पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 10:00 PM (IST)
..आई लव चंडीगढ़
..आई लव चंडीगढ़

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : कार्यक्रम शनिवार शाम 4.30 बजे शुरू हो गया था, पर लोग पहले ही सीट पर जम चुके थे। पुराने गीत एक-एक कर मंच पर प्रस्तुत किए जा रहे थे, पर सबको इंतजार खास मेहमान का था। वो मेहमान, जिसके लिए हर उम्र के दर्शक टैगोर थिएटर-18 पहुंचे थे। ज्यादातर लोग इस मेहमान के साथ अपनी पुरानी यादें भी लेकर आए। थिएटर में बैठे-बैठे आसपास से बात चल रही थी कि कश्मीर की कली से तो मिलना बनता ही है। आखिरकार शाम 7.00 बजे ये खास मेहमान टैगोर में पहुंच गया। ये मेहमान रहीं पद्म भूषण शर्मिला टैगोर। शर्मिला के आते ही माहौल में रवानगी आ गई। मंच पर कश्मीर की कली का गीत ये चांद सा रोशन चेहरा के संगीत को भी चलाया गया। शर्मिला के साथ हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। ये शहर इतना खूबसूरत है, जब भी आओ नया लगता है : शर्मिला

शर्मिला ने कार्यक्रम के अंत में मंच पर आकर शहर की तारीफ में कहा कि ये शहर कितना खूबसूरत है। यकीन नहीं होता कि इसने आज तक अपनी खूबसूरती बरकरार रखी है। मुझे याद है कि मैं कितनी दफा यहां आती रही हूं। ये मंच टैगोर जी के नाम पर है, ये भी कितना अच्छा है। यहां आज कार्यक्रम में सुने सभी गीत मुझे पुराने दिनों की याद दिला रहे थे। आइ लव चंडीगढ़, इसे ऐसे ही हमेशा खूबसूरत रहना चाहिए। शर्मिला ने लगा दिए हैं चार चांद : सोलंकी

कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल सोलंकी ने कहा कि वैसे तो फिल्म कभी इतनी देख नहीं पाया। मगर शर्मिला टैगोर का नाम नहीं सुना, ऐसा नहीं कह सकता। उनके जमाने के गीत कितने खूबसूरत थे, वो सच भी थे क्योंकि उनके गीत उनकी ही तरह खूबसूरत हैं। सच कहूं तो आज की शाम को चार चांद इन्होंने ही लगाए हैं। डॉक्टर से लेकर आइएएस ऑफिसर ने गाए गीत

बसंत गिरिजा श्री सोसायटी द्वारा आयोजित सुरीला सफर कार्यक्रम में 40 गायकों ने प्रस्तुति दी। इसमें डॉक्टर से लेकर आइएएस ऑफिसर ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में कुलदीप जैन ने जिंदगी का सफर है ये कैसा सफर गीत पेश किया। इसके बाद कंचन जैन और बीडी शर्मा ने शोला जो भड़के दिल मेरा तड़पे गीत को प्रस्तुत किया। झारखंड से कार्यक्रम में पहुंचे डॉ. बीएन गुप्ता ने आया फिर मुझे याद वो जालिम गीत पेश किया। इसके अलावा आइएएस ऑफिसर रोशन लाल ने आंखों के नाम गीत पेश किया। कार्यक्रम में युवा गायिका सिमरन ने भी किसी राह पर किसी मोड़ पर गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को पुराने समय की याद दिलाई।

chat bot
आपका साथी