पंजाबी फ‍िल्म 'डीएसपी देव' में नजर आएंगे खरोड़, बोले-किरदार के अनुसार काम करना पसंद Chandigarh News

एक्टर देव खरोड़ वह जल्द ही पंजाबी फिल्म डीएसपी देव में नजर आएंगे। देव ने कहा कि ये फिल्म पंजाब पुलिस पर आधारित है। वो एक पुलिस वाले के बेटे ही हैं जो ईमानदार हैं।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 03:54 PM (IST)
पंजाबी फ‍िल्म 'डीएसपी देव' में नजर आएंगे खरोड़, बोले-किरदार के अनुसार काम करना पसंद Chandigarh News
पंजाबी फ‍िल्म 'डीएसपी देव' में नजर आएंगे खरोड़, बोले-किरदार के अनुसार काम करना पसंद Chandigarh News

जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाबी फिल्मों में बेशक कॉमेडी प्रमुख जॉनर है। मगर मेरी पहचान गंभीर सिनेमा से ही बनी है। ऐसे में मैं इसी को प्राथमिक रखूंगा। एक्टर देव खरोड़ इन्हीं शब्दों में फिल्म चुनते वक्त अपनी पहली पसंद पर बात करते हैं। शुक्रवार को वह एक्टर मानव विज के साथ होटल हयात में पहुंचे। वह जल्द ही पंजाबी फिल्म 'डीएसपी देव' में नजर आएंगे। देव ने कहा कि ये फिल्म पंजाब पुलिस पर आधारित है। वो एक पुलिस वाले के बेटे ही हैं, जो ईमानदार हैं। ऐसे में आपको पुलिस के साथ एक्शन भी देखने को मिलेगा।

देव ने कहा कि ये स्वभाविक है कि फिल्म में एक्शन होगा। मैंने इस किरदार के लिए भी खूब तैयारी की। पुलिस की नौकरी बहुत मुश्किल होती है, ऐसे ही इसका किरदार भी। आपके केवल एक्शन में ही हमेशा नहीं दिख सकते, क्योंकि आपके अंदर कई इमोशन होते हैं और इसे किरादर में दिखाना जरूरी है।

एक्शन हीरो की इमेज को लेकर हैं खुश

देव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि लोग उन्हें एक्शन हीरो के रूप में जानते हैं। पंजाबी फिल्मों में हीरो सब कुछ करता है। मगर एक्शन किसी किसी पर ही अच्छा लगता है। मगर मेरा पहला प्रयास किरदार के अनुसार ही ढलने का होता है। अगर किरदार शारीरिक कमजोर है और लड़ नहीं सकता, इसका ये मतलब नहीं कि मैं उसे करूं तो एक्शन दिखाऊं। मुझे किरदार के अनुसार ही काम करना पसंद है। आने वाले समय में मेरी अलग छवि भी आपको देखने को मिलेगी। एक्टर विज ने कहा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का सिनेमा बेहतर हो रहा है। मैं हिंदी और पंजाबी दोनों में ही काम कर रहा हूं। ऐसे में पंजाबी फिल्म बेहतर होते देख रहा हूं। ये अच्छे संकेत हैं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी