स्लम एरिया में मारामारी, सेक्टरों के स्कूल खाली

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : शहर के ज्यादातर लोग बच्चों की पहली कक्षा की पढ़ाई सरकारी स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 May 2018 05:58 AM (IST) Updated:Thu, 03 May 2018 05:58 AM (IST)
स्लम एरिया में मारामारी, सेक्टरों के स्कूल खाली
स्लम एरिया में मारामारी, सेक्टरों के स्कूल खाली

सुमेश ठाकुर, चंडीगढ़ : शहर के ज्यादातर लोग बच्चों की पहली कक्षा की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में नहीं कराना चाहते। वे प्राइवेट स्कूलों को महत्व देते हैं, लेकिन जैसे ही बच्चा बड़ी क्लासों में जाने लगता है, तो अभिभावकों का रुझान सरकारी स्कूलों की ओर हो जाता है। इस समय शहर के टॉप मॉडल स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम है। कई स्कूलों में गिने-चुने बच्चे ही पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि स्लम एरिया की बात करें, तो संख्या इतनी ज्यादा है कि वहां पर पहली क्लास के चार से छह सेक्शन बनाए गए हैं। हिंदी-अंग्रेजी मीडियम में होती है पढ़ाई

मॉडल स्कूल का दर्जा हासिल किए हुए स्कूलों में हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यमों से पढ़ाई कराई जाती है। यह अभिभावकों पर निर्भर करता है कि उन्होंने स्टूडेंट्स को किस माध्यम से पढ़ाई करानी है। सेक्टरों के स्कूलों में भी हर मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं। इन स्कूलों में पहली कक्षा में कम है स्टूडेंट्स

स्कूल का नाम- पहली कक्षा के स्टूडेंट्स की संख्या-

1.गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-32, 21

2.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर-46, 18

3.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, रायपुर खुर्द कलां- 13

4. रेलवे कॉलोनी 24

5.गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-34, 9

6.गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-35, 12

7.गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल सेक्टर-22, 14

8.गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सेक्टर-12, 7

9.गवर्नमेंट मिडिल स्कूल सेक्टर-12, 16 इन स्कूलों में मारामारी

1.गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धनास-131

2.गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल आरसी-2 धनास,-158

3.गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्लोमाजरा-90

4.गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौलीजागरां-128

5.गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डा जस्सु-132 सरकारी मॉडल स्कूलों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। यदि खाली क्लासें नहीं भरी गई, तो दो स्कूलों की क्लासों को मर्ज कर दिया जाएगा। ताकि टीचर्स की कमी न रहे। एक क्लास में 30 बच्चे होने अनिवार्य हैं।

-अनुजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी