थाने में नाबालिग को प्रताड़ित करने के मामले ने पकड़ा तूल, अनुसूचित जाति आयोग ने मांगा जवाब

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने सेक्टर 26 महिला थाना प्रभारी पूनम दिलावरी और दो कांस्टेबलों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 10:56 AM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 10:56 AM (IST)
थाने में नाबालिग को प्रताड़ित करने के मामले ने पकड़ा तूल, अनुसूचित जाति आयोग ने मांगा जवाब
थाने में नाबालिग को प्रताड़ित करने के मामले ने पकड़ा तूल, अनुसूचित जाति आयोग ने मांगा जवाब

जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर-26 थाने में नाबालिग को प्रताड़ित करने और उसके चेहरे पर पेशाब उड़ेलने के आरोप का अनुसूचित जाति आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। मामले में आयोग ने यूटी पुलिस से जवाब तलब किया है। जाहिर है ऐसे में अब सेक्टर-26 थाना प्रभारी और कांस्टेबलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि आरोप से जुड़ा मामला इसी थाने का है। 

आयोग ने चंडीगढ़ पुलिस को नोटिस जारी किया है। सूत्रों की मानें तो इस मामले में पीड़ित पक्ष ने महिला थाना प्रभारी पूनम दिलावरी और दोनों कांस्टेबलों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, अभी विभाग की ओर से मामले की जांच की जिम्मेदारी एसपी निहारिका भट्ट को सौंपी गई है।

प्रताडऩा के बाद पीडि़त ने की थी आत्महत्या की कोशिश

सेक्टर-29 निवासी नाबालिग ने जहरीला पदार्थ खाकर सेक्टर-26 थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों पर थाने में बुलाकर प्रताडि़त करने, झूठे केस में फंसाने और जबरन मुंह पर पेशान उड़ेलने का आरोप लगाया था। पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की अनैतिक कार्रवाई के कारण ही बच्ची ने आत्महत्या की कोशिश की। इसके बाद एसपी निहारिका भट्ट को जांच सौंपी गई। हालांकि, अभी तक एसपी ने अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को नहीं सौंपी है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी