प्राइवेट में भवन विद्यालय और कॉन्वेंट में सेक्रेड हार्ट बना अभिभावकों की पहली पसंद

शहर में करीब 70 प्राइवेट और चार कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल पर एडमिशन शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 09:32 PM (IST)
प्राइवेट में भवन विद्यालय और कॉन्वेंट में सेक्रेड हार्ट बना अभिभावकों की पहली पसंद
प्राइवेट में भवन विद्यालय और कॉन्वेंट में सेक्रेड हार्ट बना अभिभावकों की पहली पसंद

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर में करीब 70 प्राइवेट और चार कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल (नर्सरी-केजी) क्लास में दाखिले के लिए सोमवार को आवेदन फॉर्म जमा करवाने के लिए अभिभावकों की काफी भीड़ रही। दो दिन के अवकाश के बाद स्कूल खुलने एवं आवदेन की अंतिम तारीख होने के कारण अभिभावक सुबह से ही स्कूलों के बाहर आवेदन फार्म लेकर पहुंच गए। वर्ष 2020-21 के सत्र में चंडीगढ़ के 70 प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों में इस बार करीब 10 हजार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। इस शेड्यूल के अनुसार सभी अभिभावकों से आवेदन फार्म के साथ 100 रुपये प्रोसेसिग फीस वसूली गई है। आवेदन फार्म जमा होने के बाद सभी स्कूलों को लक्की ड्रा में शामिल सभी बच्चों के बारे में जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। शिक्षा विभाग के कॉमन एडमिशन शेड्यूल के मुताबिक 16 जनवरी को लक्की ड्रा के लिए योग्य बच्चों की लिस्ट स्कूल वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर जारी कर दी जाएगी। जानकारी अनुसार सेक्टर-9 स्थित कॉर्मल कॉन्वेंट स्कूलों में दाखिले के लिए लक्की ड्रा निकालने को लेकर अभी कोई तारिख तय नहीं की गई है। वहीं प्राइवेट स्कूलों में 16 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच ड्रा निकाले जाएंगे। जिसकी जानकारी स्कूलों की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। स्कूलों को सभी कैटेगरी में आए आवेदनों के बारे में भी जानकारी देनी होगी। तीन कॉन्वेंट स्कूलों में 22 जनवरी को होगा ड्रा

शहर के तीन कॉन्वेंट स्कूलों सेंट जोंस हाई स्कूल सेक्टर-26, सेक्रेड हार्ट स्कूल सेक्टर-26 और सेंट ऐनीज स्कूल सेक्टर-32 में 22 जनवरी दोपहर 3 बजे स्कूल परिसर में दाखिले की ड्रा प्रक्रिया की जाएगी। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल में करीब 113 सीटों पर ड्रा के जरिये दाखिला दिया जाएगा। इन सीटों में सिब्लिग, स्टाफ और डीपीएस एलुमनी की आरक्षित सीटें भी शामिल हैं। हालांकि इनमें से कितनी फीसदी सीटें आरक्षित होंगी, यह जानकारी भी अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं करवाई गई है। वहीं स्ट्रॉबेरी फील्ड हाई स्कूल और स्ट्रॉबेरी प्ले वे स्कूल सेक्टर-24 में सिब्लिग छात्रों के दाखिले को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं गुरुकुल ग्लोबल स्कूल मनीमाजरा में जानकारी के मुताबिक ड्रा सिस्टम के दौरान सिब्लिग और स्टॉफ के बच्चों को प्राथकिता होगी। 10 हजार सीटों पर होगी मारामारी

निजी एवं कॉन्वेंट स्कूलों में एंट्री लेवल की करीब दस हजार सीटों पर दाखिला दिए जाने से इस बार दाखिले की मारामारी बढ़ गई है। सबसे अधिक मारामारी टॉप प्राइवेट स्कूल और चार कॉन्वेंट स्कूलों में रहेगी। कॉन्वेंट स्कूलों में केजी और यूकेजी की 640 सीटों के लिए बीते सालों में 6 से 7 हजार तक आवेदन फार्म का लक्की ड्रा किया जाता है, लेकिन इस बार दाखिले का कंपीटिशन बढ़ने के साथ ही आवेदन में भी बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं प्राइवेट और कॉन्वेंट स्कूलों ने अभी तक अभिभावकों की सुविधा के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी नहीं किया है। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से पहले की सभी प्राइवेट स्कूलों को आठ फीसद से अधिक फीस न बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। जिसकी जानकारी स्कूलों द्वारा जनवरी में वेबसाइट पर जारी की जाएगी। ईडब्ल्यूएस सीटों के लिए 31 जनवरी तक आवेदन

शहर के प्राइवेट स्कूलों में इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन (ईडब्ल्यूएस) कोटे की सीटों संबंधित अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई है। इसलिए इन सीटों के लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। ताकि संबंधित एरिया के एसडीएम द्वारा आय से जुड़ा प्रमाण पत्र जारी होने पर बच्चे को ईडब्ल्यूएस कोटे में दाखिला आसानी से हो सके। बॉक्स: स्कूल क्लास जनरल कैटेगरी फार्म सेंट जोंस हाई स्कूल-26 यूकेजी 160 500 सेक्रेड हार्ट स्कूल-26 एलकेजी 160 1200 दिल्ली पब्लिक स्कूल-40 नर्सरी 113 850 सेंट जेवियर-44 नर्सरी 180 400 चितकारा स्कूल-25 नर्सरी 120 170 भवन विद्यालय-33 प्री-नर्सरी 100 1881 सॉपिस स्कूल-32 नर्सरी 85 350 यह होगी आगे की प्रक्रिया

- 16 दिसंबर से 16 जनवरी 2020 तक स्कूलों में फार्म की स्क्रूटनी करके देखें कि जिनके फार्म जमा हुए हैं, वे योगय हैं या नहीं।

- 16 से 31 जनवरी के बीच स्कूलों को ड्रा निकालने होंगे।

- जिन बच्चों का नाम ड्रा में आएगा, उन्हें 31 जनवरी से 12 फरवरी के बीच फीस जमा करवानी होगी।

- इसके बाद भी अगर कोई सीट खाली रहती है, तो वेटिग लिस्ट वाले स्टूडेंट्स का एडमिशन प्रोसेस होगा।

chat bot
आपका साथी