गलत पार्किंग की तो वाहन उठा ले जाएगी ट्रैफिक पुलिस

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शुक्रवार से तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल शुरू हो रहा है।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 23 Feb 2018 02:50 PM (IST)
गलत पार्किंग की तो वाहन उठा ले जाएगी ट्रैफिक पुलिस
गलत पार्किंग की तो वाहन उठा ले जाएगी ट्रैफिक पुलिस
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शुक्रवार से तीन दिवसीय रोज फेस्टिवल शुरू हो रहा है। शहर की सड़कों पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत और जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने पूरा प्लान तैयार किया है। वीरवार को टै्रफिक पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अनुरोध किया है तो वे अपने वाहनों को इधर-उधर खड़े की बजाय पार्किंग में खड़ा करें। आदेश का उल्लंघन करने वाले का वाहन इंपाउंड कर लिया जाएगा। यहां पार्क करें वाहन सेक्टर-17 स्थित एमसी ऑफिस के सामने, शिवलिक व्यू होटल के पास बस स्टैंड के पास, सर्कस ग्राउंड, नीलम सिनेमा पार्किग, मल्टी लेवल पार्किग, शाति कुंज पार्किग, रोज गार्डन पार्किग, शाहीलीक व्यू होटल, पोस्ट ऑफिस पार्किग, सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट, चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड, पुलिस मुख्यालय की पार्किग, सेक्टर-10 स्थित पेट्रोल पंप और डीएवी कॉलेज के सीएलटीए पार्किग के सामने अपने वाहन खड़े कर सकते हैं। इन बातों का रखें ध्यान भीड़ बढ़ जाने पर पैदल चलने वाले लोगों के लिए सेक्टर-16/17 लाइट प्वाइंट से पूरे सड़क मार्ग को मटका चौक तक (जन मार्ग) शनिवार से रविवार सुबह 11.00 बजे से शाम सात बजे तक बंद कर दिया जा सकता है। क्रिकेट स्टेडियम चौक से आने वाले और मटका चौक की तरफ जाने वाले वाहन सेक्टर 16/17 लाइट प्वाइंट से सीधे लौट सकते हैं। - टैक्सी कैब के लिए शिवालिक व्यू होटल, शाति कुंज पार्किग, रेडक्रॉस बिल्डिंग के पास पार्किग, सेक्टर-10 स्थित पेट्रोल पंप और चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड भवन तक रहेंगे प्वाइंट। - वाहनों को पार्क करने के दौरान इस बात का ख्याल रखें कि आप उन्हें गलत जगह तो पार्क नहीं कर रहे हैं। अन्यथा पुलिस आपके वाहनों पर क्लैंप या फिर टो कर ले जाएगी। - अगर आपके वाहनों को क्लैंप लगा हो तो ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन नंबर 1073 से संपर्क करें।
chat bot
आपका साथी