एक शहर की पाबंदी पर दूसरे शहर की छूट फेर रही पानी

ट्राईसिटी में एक जैसे दिशानिर्देश नहीं होने से लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:40 AM (IST)
एक शहर की पाबंदी पर दूसरे शहर की छूट फेर रही पानी
एक शहर की पाबंदी पर दूसरे शहर की छूट फेर रही पानी

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : ट्राईसिटी में एक जैसे दिशानिर्देश नहीं होने से लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। इसका कारण यह है कि एक शहर में किसी चीज की पाबंदी है तो दूसरे में नहीं है। जिसका फायदा उठाकर लोग एक शहर से दूसरे शहर पहुंचने में जरा भी देर नहीं लगाते। पंचकूला और चंडीगढ़ में मार्केट बंद हैं। लेकिन मोहाली में मार्केट ऑड-ईवन सिस्टम से खुल रही है। शराब के ठेके तक खुल रहे हैं। इस जरूरत को पूरा करने के लिए पंचकूला औैर चंडीगढ़ के रेजिडेंट्स मोहाली पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि मोहाली में ठेकों के सामने लाइन खत्म ही नहीं होती। ऐसे में एक शहर में लगाई पाबंदी पर दूसरे शहर की छूट पानी फेर रही है। इसे रोकने के लिए अब ट्राईसिटी में एक जैसे नियम बनाए जाएंगे। इसके लिए तीनों शहरों के डीसी मीटिग कर एक जैसी पाबंदियों का शेड्यूल तैयार करेंगे। इन्हें लागू भी एक ही साथ निर्धारित समय के लिए किया जाएगा। जिससे लोगों के मन में दुविधा न रहे। साथ ही प्रशासनिक अथॉरिटी को नियम लागू कराने में भी दिक्कत न आए। सप्ताह में दो बार तीनों डीसी मीटिग करेंगे। बता दें कि प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी से मीटिग के बाद यह आदेश जारी किए थे। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के निर्देश पर यह मीटिग हुई थी। अब डीसी ट्राईसिटी के लिए कॉमन प्रोटोकॉल जारी करेंगे। आक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए फिर लिखा

चंडीगढ़ का केंद्र सरकार ने रोजाना 20 मीट्रिक टन कोटा निर्धारित कर रखा है, लेकिन यह कोटा अब कम पड़ रहा है। मिनी कोविड केयर सेंटर, आर्मी हॉस्पिटल और प्राइवेट हॉस्पिटल की सप्लाई से आक्सीजन कम पड़ने लगी है। साथ ही पीजीआइ को भी इसी में से रोजाना सिलेंडर रिफिल कर दिए जा रहे हैं। अब प्रशासन ने पीजीआइ के लिए अलग से पांच मीट्रिक टन और चंडीगढ़ के लिए कोटा बढ़ाने की मांग दोबारा से केंद्र सरकार को भेजी है। अब रिमांइडर के जरिए इस पर जल्द विचार करने का आग्रह किया गया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार को इसके लिए चिट्ठी भेजी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी