गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे चंडीगढ़ के छह खिलाड़ी, शानदार खेल उपलब्धियों के लिए मिलेगा प्रशस्ति पत्र

Republic Day 2022 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से शहर के अलग-अलग वर्ग के छह खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 10:11 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 10:11 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे चंडीगढ़ के छह खिलाड़ी, शानदार खेल उपलब्धियों के लिए मिलेगा प्रशस्ति पत्र
इन खिलाड़ियों को प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Republic Day 2022: 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से शहर के अलग-अलग वर्ग के छह खिलाड़ियों को खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों में ताइक्वांड़ो खिलाड़ी तारूषी गौड़, पैरा एथलीट विनय कुमार लाल, पैरा ओलिंपिक खिलाड़ी कल्पना, तनवीर, रूपिंदर व जतिन का नाम शामिल है। पैरा ओलिंपिक खिलाड़ियों ने इसका श्रेय स्पेशल ओलिंपिक भारत चंडीगढ़ चैप्टर की डायरेक्टर नीलू सरीन को दिया है।

विनय कुमार, पैरा एथलीट

पैरा एथलीट्स विनय कुमार लाल को गणतंत्र दिवस पर उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विनय कई नेशनल व इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग थर्ड है।

तारुषी गौड, ताइक्वांडो खिलाड़ी

ताइक्वांडो खिलाड़ी तारुषी गौड (12वर्षीय) को भी खेल उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जा रहा है। इससे पहले सोमवार को उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बाल शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया था।

कल्पना, दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी

बैडमिंटन खिलाड़ी कल्पना राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान ग्रिड सेक्टर-31 की छात्रा है। नवंबर 2019 में स्पेशल ओलंपिक्स एशिया पेसिफिक यूनिफाइड बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपनी डबल्स की पार्टनर अर्पिता मलिक के साथ कल्पना ने सिल्वर मेडल जीता था।

तनवीर सिंह, दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी

बैडमिंटन खिलाड़ी तनवीर सिंह राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन पुनर्वास संस्थान ग्रिड सेक्टर 31 का छात्र है। नवंबर 2019 में स्पेशल ओलंपिक एशिया पेसिफिक यूनिफाइड चैंपियनशिप थाईलैंड में गोल्ड मेडल जीता और देश का सम्मान बढ़ाया। इसके साथ तनवीर स्विंमिंग में भी कई मेडल जीत चुके हैं।

रूपिंदर सिंह, दिव्यांग एथलीट

पावर लिफ्टिंग खिलाड़ी रूपिंदर सिंह सोरम स्कूल-36 के छात्र हैं। इसके साथ वह एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेते हैं।रूपिंदर का चयन दुबई ओलिंपिक वर्ल्ड समर गेम्स -2019 के लिए हुआ था। जिसमें वह चौथे स्थान पर रहे।

जतिन कश्यप, दिव्यांग एथलीट

भवन विद्यालय स्कूल-27 के छात्र जतिन कश्यप पिछले 8 सालों से स्पोर्ट्स इवेंट में भाग ले रहे हैं। वह दुबई में आयोजित इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2019 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 200 मीटर,100 मीटर इवेंट में हिस्सा लिया लेकिन वह मेडल नहीं जीता।

chat bot
आपका साथी