रणजी ट्रॉफी : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ठोके 268 रन

पंजाब ने तमिलनाडू की पहली पारी 215 रन के जवाब में 479 रन बनाए और 264 रन की बढ़त हासिल की।

By Edited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 09:11 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 03:00 AM (IST)
रणजी ट्रॉफी : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ठोके 268 रन
रणजी ट्रॉफी : सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ठोके 268 रन

जेएनएन, चंडीगढ़: मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आयोजित रणजी मैच का तीसरा दिन पंजाब के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम रहा। शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक (268) लगाया। पंजाब ने तमिलनाडू की पहली पारी 215 रन के जवाब में 479 रन बनाए और 264 रन की बढ़त हासिल की। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर तमिलनाडू ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं, जोकि पंजाब की बढ़त से अभी 98 रन पीछे है।

मैच के तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले ही सबकी नजर शुभमन गिल के बल्ले पर थी, जोकि नाबाद 199 रन पर खेल रहे थे। कप्तान मनदीप सिंह ने 50 रन से आगे खेलना शुरू किया। मनदीप इससे पहले पिच पर जमते, उन्हें तमिलनाडू के गेंदबाज ऑलराउंडर विजय शंकर ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसके बाद युवराज ¨सह बल्लेबाजी करने आए। जैसे ही शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया, दोनों बल्लेबाजों ने तमिलनाडू के गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी।

युवराज सिंह ने 34 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए, उन्हें विगनेश ने रन आउट कर दिया। तब तक पंजाब की टीम ने 379 रन बना लिए थे। गुरकीरत मान की भी अच्छी बैटिंग शुभमन गिल ने इसके बाद गुरकीरत मान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। गुरकीरत मान ने 54 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 48 रन बनाए। गिल को तमिलनाडू के गेंदबाज आरसाई किशोर की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कैचआउट कर दिया। शुभमन गिल ने 328 गेंदों पर 4 छक्के व 29 चौकों की मदद से 268 रन बनाए।

शुभमन के आउट होते ही पंजाब की टीम लड़खड़ाने लगी और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। तमिलनाडू ने 91 के स्कोर पर खोया पहला विकेट पंजाब ने 118.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 479 रन बनाए। तमिलनाडू की ओर से आरसाइ किशोर 107 रन देकर 6 विकेट और टी नटराजन व विजय शंकर ने 1-1 विकेट झटका। तमिलनाडू की दूसरी पारी में काफी संभलकर खेलना शुरू किया। टीम की ओर से अभिनव मुकुंद व एन जगदीशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इस ओपनर जोड़ी को पंजाब के गेंदबाज युवराज सिंह ने एन.जगदीशन (50) को अभिषेक गुप्ता के हाथों कैच करवाकर तोड़ा। इसके बाद ही क्रीज पर आए बी. अपराजिथ को युवराज ¨सह ने शून्य रन पर ही एलबीडब्ल्यू कर दिया।

दूसरे छोर पर खड़े अभिनव ने 141 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 74 रन बनाए। अभिनव को संदीप शर्मा ने जीवन ज्योत के हाथों कैच आउट करवा दिया। तमिलनाडू की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने पर 46 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए। बी. इंद्रजीत (37) आरसाइ किशोर (0) पर नाबाद खेल रहे हैं। पंजाब की ओर से युवराज ¨सह ने 12 रन देकर 2 विकेट और संदीप शर्मा 32 रन देकर 1 विकेट लिया।

chat bot
आपका साथी