Punjab News: पंजाब पुलिस का एक और कमाल, मोहाली से आपराधिक गिरोह के तीन गुर्गे अरेस्‍ट; भारी मात्रा में हथियार बरामद

Punjab News पंजाब पुलिस ने एक और कमाल करके दिखा दिया है। मोहाली से एक आपराधिक गैंग के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के कब्‍जे से एक पिस्‍तौल 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन की जब्‍ती हुई है। ये तीनों आरोपित हत्या हत्या के प्रयास डकैती हथियार अधिनियम एनडीपीएस आदि सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल थे।

By AgencyEdited By: Himani Sharma Publish:Fri, 29 Mar 2024 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2024 04:36 PM (IST)
Punjab News: पंजाब पुलिस का एक और कमाल, मोहाली से आपराधिक गिरोह के तीन गुर्गे अरेस्‍ट; भारी मात्रा में हथियार बरामद
मोहाली से आपराधिक गिरोह के तीन गुर्गे अरेस्‍ट (फाइल फोटो)

एएनआई, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने आपराधिक मामलों में लिप्‍त एक गिरोह के तीन गुर्गों को अरेस्‍ट किया है। साथ ही पुलिस ने उनके कब्‍जे से कई हथियार भी बरादम किए हैं। पंजाब पुलिस के अधिक‍ारी ने ही इस बात की जानकारी दी है।

स्‍टेट स्‍पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ लगी सफलता

पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने एक्‍स अकाउंट पर पोस्‍ट किया है। उन्‍होंने कहा कि मोहाली में स्‍टेट स्‍पेशल ऑपरेशन सेल के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चौरा माधरे गिरोह के यूएसए स्थित पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले आपराधिक नेटवर्क को प्रभावी ढंग से नष्ट कर दिया है। साथ ही उनके तीन साथियों लवजीत खख, गुरसेवक बम्ब और बहादुर खान को गिरफ्तार कर लिया है।

वाहन सहित कई हथियार बरामद

डीजीपी ने आगे बताया कि अपराधियों के कब्‍जे से एक पिस्‍तौल, 15 कारतूस और एक टोयोटा फॉर्च्यूनर वाहन की जब्‍ती हुई है। ये तीनों आरोपित हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, हथियार अधिनियम, एनडीपीएस आदि सहित कई आपराधिक मामलों में शामिल थे। वहीं ये तीनों अपनी पहचान छुपाकर मोहाली में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें: Amritsar News: सीमांत इलाकों पर चला सर्च ऑपरेशन, BSF-STF के हाथ लगी सफलता; ड्रोन सहित भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में भी किया था ड्रग तस्‍करी का भंडाफोड़

इससे पहले 26 मार्च को पंजाब पुलिस ने अमृतसर में 12 लोगों की गिरफ्तारी की थी। उनके कब्‍जे से 4 किलोग्राम हेरोइन और 3 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त करके सीमा पार ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस के माहनिदेशक ने अपने एक्‍स हेंडल पर लिखकर दी थी।

यह भी पढ़ें: Punjab Crime: ड्रग तस्‍करों पर बठिंडा पुलिस का एक्‍शन, चार करोड़ की अवैध संपत्ति फ्रीज; SSP पारिक ने बनाया नया प्‍लान

पोस्‍ट में बताया गया था कि तरनतारन इलाके में सीमा पार पाकिस्तान से ड्रग्स पहुंचाने के लिए ड्रोन का इस्‍तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है।

chat bot
आपका साथी