सुखबीर बादल ने कहा, निजी अस्पतालों को 1060 रु में टीका बेच रही पंजाब सरकार, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू बोले- जांच कराएंगे

शिअद प्रधान एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुखबीर बादल ने कहा कि राज्य सरकार 400 रुपये में कोरोना का टीका खरीदकर निजी अस्पतालों को 1060 रुपये मे बेच रही है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 09:43 AM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 12:53 PM (IST)
सुखबीर बादल ने कहा, निजी अस्पतालों को 1060 रु में टीका बेच रही पंजाब सरकार, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धू बोले- जांच कराएंगे
सुखबीर सिंह बादल व बलबीर सिंह सिद्धू। फोटो एएनआइ

चंडीगढ़ [जेएनएन/एएनआइ]। शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने वैक्सीनेशन को लेकर पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार वैक्सीन की कृत्रिम कमी पैदा कर लोगों के जान के साथ खिलवाड़ कर रही है। वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू पर आरोप लगाया कि वह 400 रुपये के सरकारी रेट पर टीके खरीद कर प्राइवेट अस्पतालों को 1060 रुपये में बेच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने करोड़ रुपये का घोटाला किया है क्योंकि प्राइवेट अस्पताल 1500 से 2000 रुपये लेकर टीके लगा रहे हैं। सुखबीर बादल ने मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री पर पर्चा दर्ज किया जाना चाहिए। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि वह सभी को मुफ्त वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि पंजाब में 1500 रुपये में टीके लगाए जा रहे हैं। क्या वह इसका समर्थन करते हैं।

The #COVID vaccine is available but the Punjab govt is selling it to private hospitals. Punjab govt is getting vaccines at Rs 400 but selling them to private hospitals at Rs 1060. And private hospitals is administering vaccine on higher prices: Sukhbir Singh Badal, President, SAD pic.twitter.com/HUsIp160wJ

— ANI (@ANI) June 4, 2021

सुखबीर ने कहा कि अकेले मोहाली में एक दिन में करीब दो करोड़ रुपये का लाभ कमाने के लिए निजी संस्थानों को 35000 वैक्सीन की डोज बेची गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अकाली दल की सरकार बनने पर इस सारे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी। सुखबीर ने कहा कि मुख्य सचिव विनी महाजन ट्वीट कर लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार ने वैक्सीन वितरण का निगमीकरण करके लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को त्याग दिया है।

I don't have control over vaccines. I just look over treatment, testing, sampling of COVID19 & vaccination camps. We will definitely set an inquiry, I myself can inquire the matter: Punjab Health Minister BS Sidhu on SAD president Sukhbir Singh Badal's allegations pic.twitter.com/AJUQKP3I1m— ANI (@ANI) June 4, 2021

जांच जरूर करवाएंगे : सिद्धू

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू का कहना है कि झूठ बोलने की भी हद होती है। सुखबीर बादल सिरे से झूठ बोल रहे हैं। राज्यों के पास वैक्सीन की कमी है, यह जगजाहिर है। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की न तो खरीद कर रहा है और न ही वितरण। इसके लिए नोडल एजेंसी बनाई गई है। हमारा काम वैक्सीन लगाना है। प्राइवेट अस्पताल खुद वैक्सीन खरीद कर लगा रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि फिर भी हम जांच जरूर करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी