आखिरकार नवजोत सिद्धू के आगे झुके पंजाब सीएम चरणजीत चन्‍नी, एजी का इस्तीफा मंजूर, डीजीपी की भी हाेगी छुट्टी

पंजाब कांग्रेस में आखिरकार नवजोत सिंह सिद्धू की ही चली और मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी को झुकना पड़ा। पंजाब के नवनियुक्‍त एजी के इस्‍तीफे को सरकार ने स्‍वीकार कर लिया और अब कार्यवाहक डीजीपी की छुट्टी भी लगभग तय हो गई है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 08:10 AM (IST)
आखिरकार नवजोत सिद्धू के आगे झुके पंजाब सीएम चरणजीत चन्‍नी, एजी का इस्तीफा मंजूर, डीजीपी की भी हाेगी छुट्टी
पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंंह सिद्धू। (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। Navjot Singh Sidhu Vs Charanjit Singh Sidhu: पंजाब कांग्रेस में आखिरकार प्रदेश अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ही चली और मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी को झुकना पड़ा। चरणजीत सिंह चन्‍नी को कुछ समय पहले नियुक्‍त पंजाब के महाधिवक्‍ता (AG) की विदाई देनी पड़ी और   मुख्यमंत्री ने एडवोकेट जनरल एपीएस देयोल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। इसे मंगलवार को कैबिनेट बैठक में रखा गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि कार्यकारी डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता को भी बदला जा सकता है। इसके लिए यूपीएससी को भेजे गए पैनल के आने का इंतजार किया जा रहा है।

एपीएस देयोल ने 1 नवंबर को दिया था इस्तीफा, कैबिनेट ने किया मंजूर

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि एडवोकेट जनरल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। नए एजी की नियुक्ति बुधवार को की जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि नए डीजीपी को लेकर पैनल भेजा जा चुका है। नियमों के अनुसार फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस बात से स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि सरकार इकबाल प्रीत सिंह सहोता के स्थान पर नया स्थायी डीजीपी नियुक्‍त कर सकती है। सहोता के पास अभी कार्यवाहक चार्ज है। चन्‍नी सरकार के इस फैसले पर सिद्धू के दबाव की पूरी झलक दिखाई दी।

बता दें कि एक दिन पहले ही सिद्धू ने कांग्रेस सरकार और पार्टी हाईकमान को स्पष्ट कर दिया था कि या तो वह दो समझौता करने वाले अफसरों को चुन लें या प्रदेश प्रधान को। सिद्धू के रुख से यह स्पष्ट हो गया था कि अगर सरकार एजी और डीजीपी को नहीं हटाती है तो वह पार्टी छोड़ सकते हैं। सिद्धू के इस बयान का असर भी दिखाई दिया था। पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने इसके बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह के साथ बैठक की। इस बैठक में ही तय हो गया था कि कांग्रेस सरकार एजी का इस्तीफा मंजूर कर लेगी और नया डीजीपी लगाने की भी राह स्पष्ट हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट में कई अहम फैसले, AG का इस्तीफा मंजूर, 36 हजार कच्चे कर्मचारी होंगे पक्के, रेत व ईंट भी होगी सस्ती

यूपीएससी के साथ बैठक के बाद ही तय होगा नया कौन नया डीजीपी

पंजाब का नया डीजीपी कौन होगा इसका फैसला यूपीएससी के अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत ही होगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि 1986 से लेकर 1991 बैच तक के सभी अधिकारियों जिनकी सर्विस 30 साल की पूरी हो गई है का पैनल यूपीएससी को भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार यूपीएससी पैनल बनाने के बाद राज्य के मुख्य सचिव व गृह विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी व एक अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। इस बैठक के बाद ही तय होगा कि राज्य का नया डीजीपी कौन होगा।

chat bot
आपका साथी