पंजाब काडर के एनपी शर्मा बने स्मार्ट सिटी के चीफ जनरल मैनेजर Chandigarh News

शर्मा नगर निगम के चीफ इंजीनियर का चार्ज भी संभाल चुके हैं। पंजाब काडर का होने के बावजूद एनपी शर्मा लंबे समय से प्रशासन और नगर निगम में सेवाएं दे रहे हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:37 AM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 11:37 AM (IST)
पंजाब काडर के एनपी शर्मा बने स्मार्ट सिटी के चीफ जनरल मैनेजर Chandigarh News
पंजाब काडर के एनपी शर्मा बने स्मार्ट सिटी के चीफ जनरल मैनेजर Chandigarh News

चंडीगढ़ [राजेश ढल्ल]। स्मार्ट सिटी में अब चीफ जनरल मैनेजर (सीजीएम) का पद भी बन गया है। पंजाब काडर के इंजीनियर्स एनपी शर्मा को स्मार्ट सिटी का सीजीएम बनाया गया है। शर्मा पहले स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के जनरल मैनेजर के पद पर थे। बुधवार को हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में एनपी शर्मा को सीजीएम बनाने पर मुहर लगाई गई। बैठक की अध्यक्षता सलाहकार मनोज परिदा ने की थी।

मालूम हो कि एनपी शर्मा पंजाब में अब सुपरिटेंडट इंजीनियर भी बन गए हैं। वह नगर निगम के चीफ इंजीनियर का चार्ज भी संभाल चुके हैं। पंजाब काडर का होने के बावजूद एनपी शर्मा लंबे समय से प्रशासन और नगर निगम में सेवाएं दे रहे हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स को बनवाने का पूरा दरमोदार सीजीएम शर्मा पर ही है। बुधवार को बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक में सात प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर फाइनल कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी