करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के भाजपा नेता

Kartarpur Corridor Reopen करतारपुर कारिडाेर को आम श्रद्धालुओं के लिए फिर खोलने की मांग को लेकर पंजाब भाजपा के नेताओं ने राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के कारिडाेर को गुरु पर्व पर खोला जाए।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 08:19 AM (IST)
करतारपुर कॉरिडोर खोलने के लिए राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से  मिले पंजाब के भाजपा नेता
केंद्रीय गृहमंत्री से नई दिल्‍ली में मुलाकात करते पंजाब भाजपा के नेता। (एएनआइ)

चंडीगढ़/नई दिल्‍ली, जेएनएन/एएनआइ। KartarPur Corridor Reopen: पंजाब के भाजपा नेताओंं ने करतारपुर कारिडोर को फिर से खोलने की मांग को लेकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंअमित शाह से मुलाकात की।  नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान स्थित साहिब श्री गुरु नानक देव जी के पावन चरण-छोह स्थान गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए करतारपुर कॉरीडोर काे खोला जाए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजपा राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह गरेवाल, प्रदेश महामंत्री दयाल सिंह सोढ़ी व किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बिक्रमजीत सिंह चीमा भी उपस्थित थे। भाजपा नेताओं ने राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि 19 नवंबर को आ रहे श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश-पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर को संगतों के लिए खोल दिया जाए।

अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस महीने 19 नवंबर को साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर नानक नाम लेवा संगत पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों की मांग कर रही है। कारिडोर को करीब डेढ़ वर्ष पहले कोविड के चलते बंद कर दिया गया था। शर्मा ने कहा कि नानक नाम लेवा संगत सहित हम सभी रोज़ाना बिछड़े गुरुधामों के दर्शन के लिए खुले दर्शन-दीदार की अरदास करते हैं।

उन्‍होंने कहा कि आज़ादी के वक्त तत्कालीन कांग्रेसी नेताओं की गलत नीतियों के कारण करतारपुर गुरुद्वारा साहिब को पाकिस्तान में छोड़ दिया गया था, जबकि यह गुरुद्वारा साहिब तथा इसके आस-पास का इलाका भारत का हिस्सा होना चाहिए था। 60 वर्षों तक तत्कालीन कांग्रेस सरकारों द्वारा नानक नाम लेवा संगत की अरदास को अनदेखा किया जाता रहा। 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद इस ओर प्रयास शुरू किए गए।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की पंजाब, पंजाबियत तथा सिखों के साथ विशेष लगाव है और उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण शुरू करवाया। संगतों की अरदास को पूरा करते हुए 9 नवंबर 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा इसे खोल दिया गया। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से कोविड महामारी की वजह से यह कॉरिडोर बंद है और भारत से तीर्थ यात्री माथा टेकने के लिए पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब नहीं जा पा रहे हैं। इसे गुरुपर्व के पावन मौके पर खोला जाए।  

chat bot
आपका साथी