ड्रग्स तस्करों व पुलिस अफसरों के संबंधों की हो जांच: आप

फोटो --- -नशों के मुद्दे पर आप विधायकों का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला -डीजीपी अरोड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 11:34 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 11:34 PM (IST)
ड्रग्स तस्करों व पुलिस अफसरों के संबंधों की हो जांच: आप
ड्रग्स तस्करों व पुलिस अफसरों के संबंधों की हो जांच: आप

फोटो

---

-नशों के मुद्दे पर आप विधायकों का शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला

-डीजीपी अरोड़ा, एसएसपी राजजीत और अन्य अफसरों के खिलाफ भी जाच की मांग

----

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़: नशे के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि ड्रग्स माफिया व पुलिस अफसरों के कथित संबंधों की उच्च स्तरीय जाच होनी चाहिए। नेता विपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा के नेतृत्व में आप विधायकों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। आप नेताओं कहा कि राज्य के डीजीपी सुरेश अरोड़ा, डीजीपी इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता और एसएसपी राजजीत सिंह पर ड्रग माफिया के साथ संबंधों के कथित आरोपों की जांच सीबीआइ या हाईकोर्ट के किसी मौजूदा जज से करवाई जाए। राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ज्ञापन सौंपने के बाद खैहरा ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर सिंह ने अपने चहेते अफसरों को बचाने के लिए आंखें बंद कर रखी हैं।

खैहरा ने बताया कि इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह ने पिछले साल एसटीएफ की जाच के दौरान सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया था कि एसएचओ तरनतारन के तौर पर वह तत्कालीन एसएसपी राजजीत सिंह को हर माह 10 से 12 लाख रुपये ड्रग मनी रिश्वत के तौर पर देता थी। राज्यपाल ने इस संबंध में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

chat bot
आपका साथी