करोड़ों का बिल न चुकाने पर ओमेक्स कंपनी का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन

कंपनी ने 50 लाख रुपये जमा करवा आधे हिस्से की बिजली करवाई चालू।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 08:34 PM (IST)
करोड़ों का बिल न चुकाने पर ओमेक्स कंपनी का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन
करोड़ों का बिल न चुकाने पर ओमेक्स कंपनी का पावरकॉम ने काटा कनेक्शन

संदीप कुमार, मोहाली : मिनी सिंगापुर की तर्ज पर न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में करोड़ों रुपये इन्वेस्ट कर आलीशान फ्लैट बनाकर देने वाली ओमेक्स कंपनी ने पावरकॉम का करोड़ों रुपये का बिजली बिल नहीं भरा। जिस पर कार्रवाई करते हुए पावरकॉम के अधिकारियों ने ओमेक्स सिटी की बिजली काट दी है। एलईडी लाइटों से जगमगाती ओमेक्स सिटी में एकदम अंधेरा छा गया। पावरकॉम द्वारा ओमेक्स सिटी को पहले से ही चेतावनी दी गई थी कि अगर बिल नहीं भरा गया तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। लेकिन ओमेक्स ने इस चेतावनी को हल्के में लिया। बावजूद इसके पावरकॉम ने बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली कनेक्शन कटते ही ओमेक्स सिटी के अधिकारी नींद से जागे और उन्होंने तुरंत 50 लाख रुपये पावरकॉम को जमा करवाए जिसके बाद पावरकॉम ने उनके आधे हिस्से की बिजली चालू कर दी जबकि आधे हिस्से में जेनरेटर से बिजली सप्लाई की जा रही है। डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बिल पेंडिंग

बिजली विभाग मुल्लांपुर के एसडीओ निशांत बंसल ने बताया कि ओमेक्स का डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बिजली बिल पेंडिग पड़ा है जिसके चलते उनका रानीमाजरा एरिया का बिजली का कनेक्शन पांच दिसंबर को काट दिया गया था। ओमेक्स कंपनी ने 50 लाख रुपये जमा करवाए और बाकी पैसा जल्द जमा करने की एप्लीकेशन दी। पावरकॉम ने ओमेक्स कंपनी को 25 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया है कि अगर तयशुदा समय पर बिजली का पूरा बिल नहीं भरा गया तो दोबारा से बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कट

बहरहाल ओमेक्स के रानीमाजरा एरिया के कुछ यूनिटो की बिजली चालू कर दी गई है। फिलहाल ओमेक्स के रानीमाजरा एरिया में ज्यादातर बिजली दिन में करीब 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहती है। जबकि रात को जेनरेटर से बिजली सप्लाई दी जा रही है। तीन महीने से कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन

ओमेक्स सिटी के सूत्रों अनुसार ओमेक्स इम्पायर को खड़ा करने वाले दोनों भाइयों ने अपना-अपना कारोबार अलग कर लिया है। दोनों का डिसप्यूट बढ़ने के कारण मामला कोर्ट तक पहुंच गया है जिस कारण कंपनी का दिवालिया निकल गया है। नाम न छापने की सूरत में ओमेक्स कर्मचारियों ने कहा कि पिछले तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि स्टाफ को सख्त हिदायत दी गई है कि मीडिया से दूरी बनाए रखें। पूछने पर यही बताएं कि सैलरी देर सवेर आ ही जाती है। जूते घिस गए ओमेक्स से दो लाख रिफंड लेने के लिए

अंबाला निवासी कपिल पुरी ने बताया कि उन्होंने 2016 में अपना एक रॉयल प्रीमियर अपार्टमेंट में थ्री बेडरूम फ्लैट बुक करवाया था। जिसकी बुकिग अमाउंट उन्होंने एक लाख रुपये चेक नंबर-63186 (आइसीआइसीआइ बैंक) व एक लाख रुपये चेक नंबर -000052 (कोटेक महिद्रा बैंक) के जरिये ओमेक्स को दी थी। लेकिन बाद में जब नियम व शर्ते पड़ी तो उन्होंने फ्लैट लेने से मना कर दिया। जिसके बाद उन्होंने ओमेक्स में अपने दो लाख रिफंड लेने के लिए अप्लाई किया। तीन साल से उनके जूते घिस गए लेकिन पैसे वापस नहीं दिए गए। हर बार उन्हें आश्वासन दिया जाता है कि जल्द ही आपके पैसे आपके अकाउंट में डाल दिए जाएंगे। तीन साल से काम शुरू नहीं हुआ

हैरान करने वाली बात यह है कि 2016 में जिस फ्लैट की बुकिग अमाउंट ओमेक्स कंपनी ने ली थी वह फ्लैट 2019 खत्म होने के कगार पर है। लेकिन फ्लैट बनने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। कपिल पुरी की रिफंड की फाइल प्रोसेस में है। जल्द ही उनके पैसे लौटा दिए जाएंगे। अभी फिलहाल फंड की क्राइसिस है। आते ही उन्हें जल्द पैसे वापस दे दिए जाएंगे।

-हितेंदर गोयल, ओमेक्स कंपनी के सीआरएम विभाग के अकाउंट्स ऑफिसर बिजली कनेक्शन के बारे में हमारे मीडिया अधिकारी आप से बात करेंगे। मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।

-भूपिदर सिंह गुरु, ओमेक्स कंपनी के अधिकारी बिजली कटने की मुझे जानकारी नहीं है। पूछकर आपको जल्द बताएंगे। यह मामला एडमिन टीम का है। मैं उनको जानकारी दे देता हूं।

-ह्रदय गुप्ता, मीडिया अधिकारी

chat bot
आपका साथी