शहर में पुलिस अ‌र्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिला की तीनों विधानसभा हलकों व गणतंत्र दिवस समारोह के चलते प

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 05:06 PM (IST)
शहर में पुलिस अ‌र्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
शहर में पुलिस अ‌र्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च

जागरण संवाददाता, मोहाली : जिला की तीनों विधानसभा हलकों में गणतंत्र दिवस समारोह के चलते पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इतजाम किए गए हैं। मंगलवार को जिले भर में अ‌र्द्ध सैनिक बलों व पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान एसपी सिटी परमिंदर भुट्ठल सहित कई अधिकारी मौजूद थे। औद्योगिक क्षेत्र फेज-8 से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं चुनाव का काउंडाउन शुरू होते ही पुलिस की ओर से शहर में राउड द क्लॉक नाके शुरू किए गए हैं। एसपी सिटी परमिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद ये तीसरा फ्लैग मार्च निकाला गया। लोगों को चुनाव को लेकर किसी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। एसपी सिटी ने कहा कि शहर में अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री लहराएंगे तिरंगा

जिले के डीसी डीएस मागट ने कहा कि वीरवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ध्वजारोहण की रस्म अदा करेगे। राज्य में चुनाव के चलते किसी तरह की सरकारी घोषणाएं नहीं होगी। समारोह में स्कूलों की ओर से पेश किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे। फेज-6 के सरकारी कॉलेज में होने वाले गणतंत्र समारोह को लेकर मंगलवार को फाइनल प्रेक्टिस की गई। समारोह के दौरान पंजाब आ‌र्म्ड पुलिस, पंजाब पुलिस व एनसीसी कैडेट की ओर से मार्च पास्ट की सलामी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी