जीरकपुर के वीआइपी रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए डाली जाएगी पाइप, 20 लाख का एस्टीमेट तैयार

जीरकपुर नगर परिषद के वार्ड-21 और 23 को जोड़ने वाली वीआइपी रोड पर बरसाती पानी के भराव से लोगों को होने वाली दिक्कत से जल्द निजात मिलने जा रही है। उक्त सड़क पर पानी की निकासी को लेकर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस काम पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होंगे।

By Ankesh ThakurEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:48 PM (IST)
जीरकपुर के वीआइपी रोड पर बारिश के पानी की निकासी के लिए डाली जाएगी पाइप, 20 लाख का एस्टीमेट तैयार
जीरकपुर के वीआइपी रोड पर फैला बारिश का पानी (फाइल फोटो)

जीरकपुर/मोहाली, जेएनएन। जीरकपुर नगर परिषद के वार्ड-21 और 23 को जोड़ने वाली वीआइपी रोड पर बरसाती पानी के भराव से लोगों को होने वाली दिक्कत से जल्द निजात मिलने जा रही है। उक्त सड़क पर पानी की निकासी को लेकर पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इस काम पर करीब 20 लाख रुपये खर्च होंगे।

वीआइपी रोड पर सड़क निर्माण तो हो चुका है लेकिन बरसाती पानी की निकासी को लेकर कोई प्रबंध नहीं किए गए थे। वीआइपी रोड पर स्थित एसबीपी साउथ सिटी से पेंटा होम सोसायटी तक सड़क की हालत लंबे समय से खराब है। हजारों की संख्या में यहां से गुजरने वालों को परेशान होना पड़ता है।

पेंटा होम से डीपीएस स्कूल वाली गली तक सड़क की हालत ठीक है। इसके बाद सड़क की हालत बदतर हो चुकी है। लोगों का कहना है कि सड़क पर बरसात का पानी कई-कई दिन तक जमा रहता है। पानी जमा होने से धीरे-धीरे सड़क को खराब होने लगती है और कुछ दिन में गड्ढे पड़ जाते हैं। इस संबंधी कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

उधर वीआइपी रोड पर बरसाती पानी की निकासी न होना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क की कायाकल्प करने के बाद भी पानी की वजह से गड्ढे पड़ जाते हैं। सड़क की हालत खराब होने से अकसर दोपहिया वाहन चालक हादसे का शिकार होते हैं। लोगों की ओर से लगातार मिलने वाली शिकायतों के बाद अधिकारियों की टीम ने इलाके का सर्वे किया। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को सौंपी गई।

जीरकपुर नगर परिषद के अध्यक्ष उदयबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि सड़क ही हालत बार-बार खराब होने के चलते अधिकारियों से सर्वेक्षण करवाया गया। इसमें पता चला कि वहां बरसाती पानी की निकासी के लिए प्रबंध नहीं किए गए हैं। इसलिए पहले बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने की परियोजना को मंजूरी दी गई है। इसके बाद नए सिरे से सड़क का निर्माण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी