NCC Camp में कैडेट्स को दिए गए Personality Development के गुर Chandigarh News

कैडेट्स को टास्क दिया गया जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार एक यूनिट में रह कर उस कार्य को आसानी से किया जा सकता है। कैडेट्स को आपातकालीन स्थिती से निपटने के लिए भी ट्रेनिंग दी गई।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 12:00 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 12:40 PM (IST)
NCC Camp में कैडेट्स को दिए गए Personality Development के गुर Chandigarh News
NCC Camp में कैडेट्स को दिए गए Personality Development के गुर Chandigarh News

चंडीगढ़, जेएनएन। एनसीसी हेडक्वाटर सेक्टर-31 में चल रहे एयरविंग एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को पर्सनालिटी डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी गई। कैंप के चौथे दिन ज्यादातर नए कैडेट्स थे। इस दौरान द ट्रांसफॉर्मर्स वैल्यू क्रिएटर्स की संचालिका मंजुला और उनकी टीम ने कैडेट्स से अनोखे और बेहतरीन ढंग से इस बारे में बात की।

दूसरों की सफलता पर बधाई देने से न हिचकिचाएं

मंजुला ने कैडेट्स को सबसे पहले बताया कि अगर हमें कोई चीज मिल जाती है तो उसकी हमें बहुत प्रसंन्न्ता होती है। अगर वहीं चीज हमें दूसरों को देनी पड़े या दूसरा उसे हासिल करे, तो हम उस व्यक्ति को बधाई या उसकी प्रशंसा करने में हिचकिचाते हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही मंजुला ने एक एक्टिविटी द्वारा कैडेट्स को आत्मनिर्भर बनने की ट्रेनिंग भी दी।

आउटडोर एक्टिविटी में आपसी एकता पर फोकस

उसके अलावा मंजुला द्वारा कैडेट्स के लिए आउटडोर एक्टिविटी का आयोजन किया गया। जिसमें फोकस एकता को रखा गया। कैडेट्स को टास्क दिया गया जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार एक यूनिट में रह कर उस कार्य को आसानी से किया जा सकता है। वहीं कैडेट्स को आपातकालीन स्थिती से निपटने के लिए भी ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन एमआर पांडेय कमांडिंग ऑफिसर एयर विंग एनसीसी चंडीगढ़ के साथ सेकेंड ऑफिसर हरजीत कौर, डॉ. शिल्पी आहूजा, विपाशा नड्डा और जेडब्ल्यूओ राजेश कुमार मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी